|
मक्कड़ गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अवतार सिंह मक्कड़ सिखों की धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. अमृतसर में एसजीपीसी की आम सभा में सर्वसम्मति से मक्कड़ का चुनाव हुआ. वो बीबी जागीर कौर का स्थान लेंगे. मक्कड़ लुधियाना से एसजीपीसी के सदस्य हैं. वो एक इंश्योरेंस कंपनी के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई बैठक में पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव किया. मक्कड़ अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के क़रीबी माने जाते हैं. बीबी जागीर कौर भी अकाली दल से जुड़ी रही हैं और पिछले साल उन्हें अध्यक्ष चुना गया था. लेकिन वो विवादों से घिरी रही हैं और उन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगा था. हालांकि जागीर कौर इन आरोपों से साफ़ इनकार करती हैं. एसजीपीसी को सिखों का 'छोटा संसद' भी कहा जाता है. सिखों के ज़्यादातर गुरुद्वारों पर इसका ही नियंत्रण होता है. पंजाब में लगभग एक साल बाद चुनाव होने हैं और अकाली नेता बीबी जागीर कौर को बदलना चाहते थे क्योंकि वो विवादों से घिरी हुई हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार जागीर कौर के समर्थकों ने मंगलवार तक उनके लिए जमकर प्रचार किया. लेकिन बाद में वो इस दौड़ से हट गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें जगीर कौर एसजीपीसी की अध्यक्ष बनीं23 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस जागीर कौर प्रबंधक कमेटी से निलंबित19 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस बीबी जागीर कौर के निलंबन पर रोक26 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस धार्मिक कलाकृतियाँ वापस लाई जाएंगी01 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस गुरू ग्रंथ साहब के 400 वर्ष पर विशेष 01 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस अमृतसर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा31 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||