|
प्याज़ की कीमत में बढ़ोतरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कई राज्यों में प्याज़ के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. महाराष्ट्र में कीमत दोगुनी होने की ख़बर है. समाचार एजेंसी यूएनआई के मुताबिक़ महाराष्ट्र में लगभग 60 फ़ीसदी प्याज़ की फ़सल को नुक़सान पहुँचा है और वहाँ प्याज़ का दाम 20 रुपए प्रति किलो पहुँच गया है. दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में प्याज़ की कीमत 16 से 21 रुपए प्रति किलो चल रही है. यूएनआई के मुताबिक़ कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि आगामी दिनों में प्याज़ की कीमत को नीचे लाना मुश्किल होगा और प्याज़ को आयात करने से भी समस्या का हल नहीं निकलेगा. महाराष्ट्र देश में प्याज़ के मुख्य उत्पादकों राज्यों में से है. दाम में बढ़ोतरी का एक कारण त्योहारों के मौसम में बढ़ी माँग को भी माना जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||