रविवार, 25 सितंबर, 2005 को 07:58 GMT तक के समाचार
अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक सैनिक कार्रवाई के दौरान उनका शिनूक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
अधिकारियों का कहना है कि हेलिकॉप्टर पर सवार पाँच लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ अभी हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का भी नहीं पता चल पाया है.
उन्होंने बताया कि अभी इसके कोई संकेत नहीं है कि हेलिकॉप्टर को मार गिराया गया है. लेकिन तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने शिनूक हेलिकॉप्टर को मार गिराया है.
अधिकारियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिणी ज़ाबुल प्रांत के दायचोपर ज़िले में सीएच-47 शिनूक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
इस साल में यह तीसरा मौक़ा है जब अमरीका का शिनूक हेलिकॉप्टर अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
अप्रैल में एक शिनूक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जबकि जून में एक हेलिकॉप्टर को संदिग्ध विद्रोहियों ने मार गिराया था.