|
असम में धमाके, तेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में शनिवार को तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट के बाद रविवार को बोको नगर में बम धमाका हुआ है. बोको नगर में हुए धमाके में चार लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए हैं. बोको नगर के बस स्टैंड में एक साइकल में रखे विस्फोटकों के ज़रिए धमाका किया गया. शनिवार को उत्तरी असम में स्थित सिबसागर ज़िले में एक तेल पाइपलाइन में विस्फोट हुआ था. उस धमाके के बाद भीषण आग लग गई जिससे 300 फ़ुट की पाइपलाइन तबाह हो गई. वहाँ से तेल की सप्लाई प्रभावित होने के कारण असम में तेल रिफ़ाइनरियों और बिहार में बरौनी की रिफ़ाइनरी पर असर पड़ा है. उस धमाके में कई घर और पशु भी नष्ट हो गए. पुलिस का कहना है कि तेल पाइपलाइन में धमाका सशस्त्र विद्रोहियों ने किया. असम पुलिस के गुप्तचर विभाग के प्रमुख खगेन सरमा ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है इन धमाकों में विद्रोही संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) का हाथ है. उनका कहना था कि असम में कोई अन्य विद्रोही संगठन ऐसे विस्फोट करने में सक्षम है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||