|
टेप के मामले में ऐश्वर्या राय से पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के कथित टेप के मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से पूछताछ की है. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को पुलिस ने सलमान ख़ान से भी चार घंटे पूछताछ की थी और उनकी आवाज़ रिकॉर्ड भी की थी. मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक अख़बार ने सलमान और ऐश्वर्या राय से वर्ष 2001 में फ़ोन पर हुई कथित बातचीत के विवरण प्रकाशित करने के बाद ये पूछताछ चल रही है. इस कथित बातचीत में सलमान ख़ान ने कहा था कि उनके अंडरवर्ल्ड के लोगों से संबंध हैं. इसके अलावा उन्होंने ऐश्वर्या राय को जान से मारने की भी धमकी दी थी. हालांकि सलमान ख़ान के वकील ने पहले ही कहा है कि टेप में जो आवाज़ है वह सलमान ख़ान की नहीं है. इस ख़बर के बाद कई शहरों में सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे और उनकी फ़िल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के प्रदर्शन में बाधा पहुँचाई गई थी. पूछताछ सलमान ख़ान को रविवार को मुंबई के अपराध शाखा ने बुलाया था. दोपहर एक बजे से लेकर चार बजे तक हुई पूछताछ के दौरान सलमान ख़ान के वकील दीपेश मेहता मौजूद थे. पुलिस ने सलमान के आवाज़ भी रिकॉर्ड की है जिससे उसे कथित टेप से मिलाया जा सके. इसके बाद सोमवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने ऐश्वर्या राय से भी पूछताछ की है. यह पूछताछ ऐश्वर्या राय के निवास पर हुई है. हालांकि ऐश्वर्या राय ने इस कथित टेप के बारे में कहा है कि वे बीत गए रिश्तों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहतीं. उल्लेखनीय है कि बहुत से विवादों के बाद में ऐश्वर्या राय और सलमान ख़ान के बीच मनमुटाव हो गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||