गुरुवार, 16 जून, 2005 को 10:30 GMT तक के समाचार
पुलिस ने कथित रुप से बलात्कार की शिकार एक महिला के ससुर को गिरफ़्तार कर लिया है.
एक सामुदायिक पंचायत ने कथित रुप से बलात्कार की शिकार एक महिला के लिए जो निर्णय सुनाया है उसके कारण वह जिसकी पत्नी थी उसी की माँ बन गई थी.
धार्मिक नेताओं ने इसकी पुष्टि कर दी थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया था और इसकी सज़ा ससुर को मिलने की जगह उसे मिली और उसे पति से अलग कर दिया गया है.
हालांकि इस मामले की ख़बरें अख़बारों और टेलीविज़न पर आने के बाद प्रशासन सतर्क हुआ और पुलिस ने ससुर के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी.
यह मामला मुज़फ़्फ़र नगर के चरथावल क़स्बे का है.
मामला
कोई 35 साल की महिला के साथ उसके ससुर ने कथित रुप से तब बलात्कार किया जब उसका पति इलाही घर पर नहीं था.
बाद में उसने इसके बारे में पति को बताया लेकिन रिक्शा चलाने वाले इलाही ने अपने पिता के डर से इस मामले में चुप्पी साधे रखी.
पति के इस व्यवहार से क्षुब्ध महिला ने अपने भाई के घर जाकर रहने का फ़ैसला किया.
मानों इतनी मुसीबत कम थी इस घटना की ख़बर अंसारी पंचायत को मिल गई, जो एक सामुदायिक पंचायत है.
इस पंचायत ने मामले की सुनवाई करने के बाद धार्मिक नियमों और धर्मग्रंथों का हवाला देते हुए फ़ैसला सुनाया कि वह अब अपने पति के साथ रहने के योग्य नहीं है और उसके पति को उसे तलाक़ देना होगा.
ख़बरों के अनुसार पंचायत ने यह भी कहा है कि अब वह इलाही की माँ की तरह हो गई है. यानी रातों रात वह अपने ही पति की माँ हो गई.