|
हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल से 13 शव बरामद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान स्थित अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि शिनूक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनास्थल से 13 शव बरामद किए गए हैं. मंगलवार को यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सात अन्य सैनिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. तालेबान का दावा है कि उसने शिनूक हेलीकॉप्टर को मार गिराया था. अमरीका ने भी स्वीकार किया है कि हो सकता है हेलीकॉप्टर 'दुश्मन' के हमले में गिरा हो. शिनूक हेलीकॉप्टर अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत कोनार जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार अमरीकी सैनिक इस प्रांत में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में शामिल होने जा रहे थे. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि लापता सैनिकों में से कुछ ज़िंदा हो सकते हैं. बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि हो सकता है कुछ अमरीकी सैनिकों को बंदी बना लिया गया हो. अभियान अमरीकी सेना दक्षिणी-पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा और तालेबान के चरमपंथियों के ख़िलाफ कई अभियान चला रही है.
अगर इसकी पुष्टि हो जाती है कि हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है तो अफ़ग़ानिस्तान में यह ऐसी पहली घटना होगी जिसमें अमरीकी हेलीकॉप्टर को इस तरह मार गिराया गया. बुधवार देर रात अमरीकी सैनिक दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए थे. लेकिन ख़राब मौसम के कारण उन्हें काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इससे पहले कोनार प्रांत के गवर्नर असदुल्ला वाफ़ा ने बीबीसी को बताया कि हेलीकॉप्टर पर रॉकेट से हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि ये काम ऐसे चरमपंथियों का है जिन्हें अच्छी ख़ासी वित्तीय सहायता मिल रही है और वे अफ़ग़ानिस्तान में सितंबर में होने वाले चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से आए हैं. उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षा बलों ने पिछले दिनों दो ऐसे चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया था जो अपने को कैमरामैन बता रहे थे. दूसरी ओर तालेबान का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया है कि उनके समर्थकों ने इस हेलीकॉप्टर को मार गिराया. उन्होंने कहा कि उनके पास इसका वीडियो मौजूद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||