http://www.bbcchindi.com

बांग्लादेश में फिर नौका दुर्घटना

दक्षिणी बांग्लादेश में मेघना नदी में एक नौका दुर्घटना में सौ लोगों के डूब जाने की ख़बर मिली है.

कई लोग तैर कर तट तक पहुँच जाने में सफल हो गए लेकिन तीस लोग अब भी लापता हैं.

ये दुर्घटना तब हुई जब उस क्षेत्र में तूफ़ान आ गया.

पिछले एक हफ़्ते में बांग्लादेश में ऐसी तीसरी घटना है.

मंगलवार को भी एक नौका केंद्रीय बांग्लादेश में डूब गई थी और अब प्रशासन ने वहाँ राहत कार्य बंद कर दिया है.

मंगलवार को हुई दुर्घटना में तीस लोगों के शव मिले थे जबकि लगभग 150 लोग अब भी लापता हैं.

रविवार को भी दक्षिणी बांग्लादेश में नौका डूबी थी और कम से कम साठ लोग मारे गए थे.

बांग्लादेश में हर साल कई नौका दुर्घटनाएँ होती हैं.

आधिकारिक तौर पर 1977 के बाद लगभग 3000 लोग नौका दुर्घटनाओं में मारे गए हैं.