http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 28 अप्रैल, 2005 को 10:59 GMT तक के समाचार

जापान के प्रधानमंत्री कोईज़ुमी भारत पहुँचे

जापान के प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी गुरुवार की रात तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुँचे हैं.

माना जा रहा है कि कोइज़ुमी की इस यात्रा के दौरान व्यापार बढ़ाने और दोनों देशों के रिश्तों को मज़बूत करने पर ज़ोर रहेगा.

कोइज़ुमी भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाक़ात करेंगे.

दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए एक दूसरे का समर्थन करेंगे.

भारत, जापान, जर्मनी और ब्राज़ील ने संयुक्त रूप से सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के लिए अपना दावा पेश किया था.

जापान के राजदूत यासुकुनी इनोकी ने पत्रकारों को बताया कि कोइज़ुमी की इस यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच एक साझा बयान जारी किए जाने की संभावना है.

इसके अलावा आठ और समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं.

कोइज़ुमी शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ और उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से मिलेंगे.

जापान अमेरिका, मारिशस और ब्रिटेन के बाद चौथा सबसे बड़ा निवेशक है. इनमें नई दिल्ली की मेट्रो रेल परियोजना प्रमुख है.

मई, 1998 में परमाणु विस्फोट के बाद भारत और जापान के रिश्ते तल्ख़ हो गए थे. लेकिन 2001 में पाबंदियाँ हटाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है.