|
देशभर में सीबीआई के छापे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ अभियान के तहत देशभर में लगभग 60 स्थानों पर छापे मारे हैं. ये छापे बुधवार की सुबह शुरु हो गए थे और देर शाम तक चले. सीबीआई ने प्रारंभिक जाँच के बाद अभी तक 30 सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली में छह स्थानों पर छापे मारे गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त, शहरी विकास मंत्रालय के एक निदेशक जैसे अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई ने पटना में भी एक अधिशाषी अभियंता के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने मुंबई, चेन्नई, कोच्चि, बंगलौर, हैदराबाद में भी छापे मारे हैं. सीबीआई के निदेशक यूसी शर्मा के अनुसार एक जनवरी से 31 मार्च, 2005 के बीच भष्ट्राचार के मामले में 45 वरिष्ठ अधिकारियों को सीबीआई ने पकड़ा है. सीबीआई ने इस दौरान 147 चार्जशीट दाखिल कीं. सीबीआई के पास कई बड़े राजनीतिक मामले भी हैं. इसमें ताज कॉरिडोर मामला भी है जिसमें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ जांच चल रही है. इसके अलावा तहलका रिश्वत कांड जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले की भी जाँच सीबीआई के जिम्मे है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||