BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 30 मार्च, 2005 को 13:35 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मधुसूदनपुर में वेश्यावृत्ति ज़िंदगी का हिस्सा
 

 
 
मधुसूदनपुर की किशोरियाँ
गाँव की किशोरियों को दलालों के हाथ बेच दिया जाना बहुत आम बात है
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटा दक्षिण 24-परगना ज़िले का मधुसूदनपुर गाँव देखने में किसी भी आम गाँव जैसा है लेकिन इसकी कड़वी हकीकत का पता चलने पर इसके नाम से जुड़े ‘मधु’ की मिठास मानो गायब हो जाती है.

इस गांव को कोलकाता समेत राज्य के दूसरे स्थानों पर स्थित वेश्यालयों में लड़कियों की सप्लाई के लिए सबसे बदनाम माना जाता है.

सबसे दिलचस्प बात है कि इसे कोई बदनामी नहीं मानता, मधुसूदनपुर के लोगों के लिए यह सब जीवनशैली का हिस्सा है और उन्हें इस पर कोई शर्मिंदगी नहीं है.

गांव के हर दूसरे घर की कम से कम एक युवती देह-व्यापार के धंधे में शामिल है. पूरे गांव की अर्थव्यवस्था ही इस धंधे पर टिकी है. गांव की लड़कियों को उनके मां-बाप ही दलालों के हाथों मोटी रकम लेकर शादी के नाम पर बेच देते हैं.

 माता-पिता के लिए गरीबी से निजात पाने का यह सबसे आसान तरीका है. वे बेटी के बदले घर की बाकी तमाम खुशियां हासिल कर लेते हैं
 
गाँव के एक बुज़ुर्ग

गांव के एक बुजुर्ग कहते हैं कि "माता-पिता के लिए गरीबी से निजात पाने का यह सबसे आसान तरीका है. वे बेटी के बदले घर की बाकी तमाम खुशियां हासिल कर लेते हैं."

गांव के मर्द भी इस कारोबार से खुश हैं. उनको बिना कुछ किए कमीशन के तौर पर मोटी रकम मिल जाती है.

जीवनशैली

रवि मंडल की बुआ सोनागाछी में काम करती है. उसके कमाए पैसों से मंडल परिवार का मकान तो पक्का हो ही गया है, घर में फिल्में देखने के लिए वीसीडी प्लेयर भी आ गया है.

देह-व्यापार के जरिए पैसा कमाने वाली एक युवती शीतला मंडल ने तो मधुसूदनपुर शीतला प्राइमरी स्कूल के लिए जमीन भी दान में दी है.

मधुसूदनपुर गाँव
मधुसूदनपुर गाँव में काफ़ी ग़रीबी है

इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज की ओर से महिलाओं की खरीद-फरोख्त पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के लिए तैयार ताजा रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है.

देश के सबसे घनी आबादी वाले दस जिलों में से पांच इसी राज्य में हैं, इनमें से भी बांग्लादेश की सीमा से लगे उत्तर 24-परगना, दक्षिण 24-परगना और मुर्शिदाबाद में महिलाओं की खरीद-फरोख्त सबसे ज्यादा होती है.

मधुसूदनपुर की सभी युवतियों की कहानी लगभग एक जैसी है. काफी कम उम्र में ही उनकी ‘शादी’ कर दी जाती है. उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलता.

दरअसल, ऐसी शादियां घरवालों की सहमति से धन के बदले होती हैं. शादी करने वाले ज्यादातर दलाल होते हैं जो अपनी नवविवाहिता को किसी कोठे पर बेच देते हैं.

कई युवतियां अचानक गांव से गायब हो जाती हैं लेकिन घरवाले पुलिस में कभी इस बात की रिपोर्ट नहीं लिखाते.

गाँव के जो लोग चाहते हैं कि उनके घर की लड़कियाँ इस धंधे में न पड़ जाएँ वे अपनी किशोरियों को दूर किसी रिश्तेदार के यहाँ रहने के लिए भेज देते हैं.

अब गांव में सक्रिय एक गैर-सरकारी संगठन ‘सुचेतना’ गांव की लड़कियों को इस पेशे से दूर रखने का प्रयास कर रहा है.

वह युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक स्कूल भी चला रहा है. वहां उनको कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन जब गांव में सबकी सहमति से यह काम होता हो, तो इस पर अंकुश लगाना बहुत ही मुश्किल है.

 
 
वेश्याओं की फ़ुटबॉल टीम
ग्वाटेमाला की वेश्याओं ने फ़ुटबॉल टीम बनाई है जो काफ़ी लोकप्रिय हो रही है.
 
 
टीवी कार्यक्रम का एक दृश्यदेह व्यापार का तहलका
एक टीवी कार्यक्रम के अनुसार अभिनेत्रियाँ-मॉडल भी कर रही हैं देह व्यापार.
 
 
नीलाम होने वाले मर्द
देह व्यापार के धंधे में अब पुरूष भी तेज़ी से आगे क़दम बढ़ा रहे हैं.
 
 
ओलंपिक और वेश्यालय
ओलंपिक खेलों के दौरान एथेंस में वेश्यालयों की संख्या पर विवाद.
 
 
बाल वेश्यावृत्तिबाल वेश्यावृत्ति पर चिंता
चेक गणराज्य-जर्मनी सीमा पर बढ़ती बाल वेश्यावृत्ति से यूनिसेफ़ चिंतित है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>