|
सीतलवाड़ की संपत्ति की जाँच हो: ज़ाहिरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीन साल पहले दंगों के दौरान बड़ौदा में हुए बेस्ट बेकरी मामले की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख ने सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के सभी बैंक खातों की जाँच करवाए. ज़ाहिरा शेख आरोप है कि तीस्ता सीतलवाड़ ने संदिग्ध स्रोतों से बहुत सी धनराशि एकत्रित की है. तीस्ता सीतलवाड़ ही वो सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने बेस्ट बेकरी मामले की जाँच में चल रही गड़बड़ियों को सर्वोच्च न्यायालय के सामने लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. 2002 में गुजरात दंगों के दौरान एक भीड़ ने बड़ौदा की बेस्ट बेकरी को आग लगा दी थी जिसमें 14 लोग ज़िंदा जल गए थे. मृतकों में 12 मुसलमान थे. ज़ाहिरा शेख ने सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के सामने एक आवेदन पत्र देकर सीतलवाड़ के सभी बैंक खातों की जाँच का आग्रह किया है.
ज़ाहिरा ने अपने आवेदन में कहा है कि तीस्ता सीतलवाड़ के रिश्तेदारों के खातों की भी जाँच होनी चाहिए. रजिस्ट्रार ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ज़ाहिरा शेख के बार-बार बयान बदलने की जाँच कर रहे हैं. ज़ाहिरा पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लेकर गुजरात दंगों पर अपना बयान बदला. उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से भी पूछताछ करने का भी अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार के अनुरोध पर ही बेस्ट बेकरी मामले को गुजरात से महाराष्ट्र लाया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||