|
मोदी का उपग्रह के ज़रिए संबोधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी न्यूयॉर्क में एक जनसभा को उपग्रह के ज़रिए संबोधित किया है. ग़ौरतलब है कि अमरीका ने पिछले सप्ताह नरेंद्र मोदी को यह कहते हुए वीज़ा देने से इनकार कर दिया था कि मोदी ने धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन किया है. मोदी को वीज़ा नहीं दिए जाने के मुद्दे ने काफ़ी तूल पकड़ा था और भारत सरकार ने इस मुद्दे पर अमरीका सरकार से नाराज़गी जताई थी. नरेंद्र मोदी अमरीका तो नहीं जा सके लेकिन उन्होंने उपग्रह के ज़रिए वीडियो लिंक से न्यूयॉर्क में कल एक जनसभा को संबोधित किया. इस जन सभा में क़रीब पाँच हज़ार लोग एकत्र हुए. जिस हॉल में नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे उसके बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुए. नरेंद्र मोदी ने कहा, "माँ भारती के माथे पर काला टीका लगाने का जो दुष्कृत्य किया गया है उससे आपका आहत होना स्वभाविक है. मैं आपकी भावनाओं का आदर करता हूँ." "इस देश के प्रति, हमारी महान परंपराओं के प्रति, हमारे उन जीवन मूल्यों के प्रति आपकी जो निष्ठाएँ हैं उनको शब्दों में कहने की आवश्यकता नहीं है." नरेंद्र मोदी को मूल रूप से 24 मार्च को न्यूयॉर्क जाकर एशियाई होटल मालिकों के एक संगठन की बैठक में हिस्सा लेना था लेकिन उन्हें वीज़ा नहीं मिलने की वजह से ऐसा होने की संभावना नहीं है. इस बीच इस संगठन ने कहा है कि मोदी को 24 मार्च को बैठक में आने का न्यौता रद्द नहीं किया गया है. इस तरह की ख़बरें आई थीं कि 24 मार्च की बैठक के लिए मोदी का न्यौता रद्द कर दिया गया था. उधर मोदी को अमरीकी वीज़ा नहीं दिए जाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अहमदाबाद में रविवार को 'स्वाभिमान रैली' निकाली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||