|
मुशर्रफ़ ने कहा लादेन का सुराग नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन के बारे में कुछ समय पहले संकेत मिले थे लेकिन अब उनका कोई सुराग नहीं है. बीबीसी से बातचीत में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि लगभग 8-10 महीने पहले पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों को अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की उपस्थिति के बारे में ठोस संकेत मिले थे. उन्होंने कहा कि लादेन के ख़िलाफ़ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर घेरा कसता जा रहा था. पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ान सीमा पर एक बड़ा अभियान छेड़ा था. लेकिन ओसामा बिन लादेन भाग खड़े हुए और उसके बाद उनका अता-पता नहीं है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि हाल के पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अभियान में सबसे वांछित चरमपंथी अब्दुल्ला महसूद मारे गए हैं लेकिन उनकी मौत की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पहले भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के आसपास कहीं छुपे हो सकते हैं. उन्होंने दावा किया था कि सुरक्षा बलों ने अल-क़ायदा के तंत्र को छिन्न भिन्न कर दिया है और अल क़ायदा से जुड़े लोग दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में इधर उधर बचते घूम रहे हैं. ओसामा बिन लादेन को गिरफ़्तार नहीं कर पाने को लेकर मीडिया पाकिस्तान को शक की निगाह से देखता रहा है. कश्मीर बीबीसी के साथ बातचीत में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि 14 महीने पहले शुरू की गई शांति पहल पर कोई ख़ास प्रगति न होने के कारण वे हताशा महसूस करते हैं. लेकिन पचास वर्षों में पहली बार विभाजित कश्मीर के बीच बस सेवा की शुरुआत से उन्हें उम्मीद बंधी है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का कहना था कि जब वे मैच देखने भारत जाएँगे तो भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात करेंगे. हालांकि इस यात्रा की तारीख़ अभी निर्धारित नहीं की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||