|
छात्र अपहरण कांड में गिरफ्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना के एक स्कूली छात्र के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना में पुलिस ने बताया कि डीपीएस स्कूल के छात्र किसलय कौशल के अपहरण के सिलसिले में एक सरगना के दो रिश्तेदारों को गिरफ़्तार किया गया है और पटना में उनसे पूछताछ की जा रही है. किसलय को 19 जनवरी को स्कूल जाते समय कुछ अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया था. इससे पहले शुक्रवार को स्कूली बच्चों के अपहरण का विरोध करते हुए राज्यपाल के निवास तक बच्चों ने जुलूस निकाला और वहाँ प्रदर्शन करके इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की माँग की. पिछले दो हफ्तों में बिहार के विभिन्न इलाक़ों से स्कूली बच्चों के अपहरण की पाँच घटनाएँ हो चुकी हैं. स्कूली बच्चे इन बच्चों को छुड़वाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. शुक्रवार को पटना के कई स्कूलों के छात्रों ने राजभवन तक जुलूस निकाला जिसमें छात्रों के अभिभावक भी शामिल हैं और गुरूवार को छात्रों की माताओं ने प्रदर्शन भी किया था. छात्र जुलूस में "हमें किसलय चाहिए" और "हमें सुरक्षित भविष्य दीजिए" के नारे लगा रहे थे. इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया. बाद में कुछ छात्रों ने राज्यपाल को अपनी माँगों का ज्ञापन भी दिया जिमसें राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की माँग की गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||