|
भूटान में तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लागू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूटान में शुक्रवार से तंबाकू के बने सभी उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू हो गया है. इस प्रतिबंध से पहले तंबाकू बेचने और उपलब्ध करानेवालों से कहा गया था कि वे अपने उत्पादों को नष्ट करें. मगर ये पाबंदी विदेशी पर्यटकों, राजनयिकों और ग़ैर सरकारी संगठनों के लिए काम करनेवालों पर लागू नहीं होगी. समझा जा रहा है कि भूटान दुनिया का पहला देश है जहाँ तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उद्देश्य भूटान सरकार ने ये क़दम भूटान को धूम्रपान-रहित देश बनाने की कोशिश के तहत किया है. भूटान के मंत्री जिग्मे थिनले ने कहा,"हम प्रदूषण की समाप्ति और अपने नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य चाहते हैं". भूटान के 20 में से 18 ज़िलों में पहले ही तंबाकू के उत्पादों की बिक्री बंद हो चुकी है. राजधानी थिंफ़ू और सम्द्रुप जोंग्खार नाम का एक अन्य ज़िला आख़िरी ऐसी जगहें होंगी जहाँ कि प्रतिबंध लागू होगा. सज़ा भूटान सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी व्यक्ति या समूह को तंबाकू उत्पाद बेचते पाया गया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर किसी विदेशी नागरिक ने स्थानीय लोगों को ऐसी कोई चीज़ बेची तो उसे भी सज़ा दी जाएगी. संवाददाताओं का कहना है कि भूटान में धूम्रपान का प्रचलन अधिक नहीं है मगर अधिकतर लोग वहाँ तंबाकू खाया करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||