|
पाकिस्तान को विमान बेचने पर चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड भारत के दौरे पर दिल्ली पहुँच गए हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी और विदेश मंत्री नटवर सिंह से मिलेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के चुनाव दोबारा जीतने के बाद दोनो देशों के बीच ये पहली उच्चस्तरीय बातचीत होगी. उधर रम्सफ़ेल्ड की यात्रा से पहले भारत ने अमरीकी को चेताया है कि यदि अमरीका पड़ोसी देश पाकिस्तान को एफ़-16 लड़ाकू विमान बेचता है तो इसका भारत-पाकिस्तान बातचीत पर नकारात्मक असर होगा. इस बारे में संसद में बोलते हुए भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा,"हमने बताया है कि पाकिस्तान को ऐसे समय पर हथियार देना जबकि भारत-पाकिस्तान वार्ता एक नाज़ुक दौर में है, भारत-पाक वार्ता पर बुरा असर करेगा." उन्होंने बताया कि अमरीका ने इस बारे में अंतिम फ़ैसला नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान के लिए अमरीकी काँग्रेस जिस पैकेज पर विचार कर रही है उसमें निरीक्षण करने वाले विमान और टैंक-भेदी मिसाइल शामिल हैं और इस बारे में अमरीकी को उच्चस्तर पर आगाह कर दिया गया है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की हाल की अमरीका यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ 25 एफ़-16 लड़ाकू विमानों के सौदे के बारे में बातचीत कर चुके हैं. रम्सफ़ेल्ड भारत के साथ परमाणु तकनीक, मिसाइल रक्षा और संबंधित मामलों पर अमरीका-भारत सहयोग के दूसरे चरण की बातचीत करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||