http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 20 नवंबर, 2004 को 01:47 GMT तक के समाचार

शांति वार्ता को आगे बढ़ाएँगे अज़ीज़

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा है कि वे कश्मीर मसले पर भारत के शांति वार्ता को और आगे बढ़ाएँगे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम अपने संदेश में अज़ीज़ ने पाकिस्तान के लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री के रूप में वे कश्मीर विवाद का न्यायपूर्ण और स्थायी हल निकालने की कोशिश करेंगे.

प्रधानमंत्री अज़ीज़ का यह बयान ऐसे समय आया है जब वे अगले सप्ताह भारत के दौरे पर आ रहे हैं. हालाँकि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस बात पर निराशा व्यक्त की है कि कश्मीर मसले पर भारत की ओर से सकारात्मक संकेत नहीं आ रहे हैं.

भारत ने मुशर्रफ़ के बयान पर संभल कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा कि कश्मीर विवाद के हल के लिए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की पेशकश औपचारिक रूप से भारत सरकार को नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ के दौरे का इंतज़ार कर रहा है.

मुलाक़ात

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नई दिल्ली में मुलाक़ात करेंगे. दो दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा में फेरबदल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

हालाँकि उन्होंने यह ज़रूर कहा था कि वे किसी भी अलगाववादी संगठन से बातचीत के लिए तैयार हैं अगर संगठन हिंसा का रास्ता छोड़कर आगे आएँ.

मुशर्रफ़ की निराशाजनक टिप्पणी से अलग राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने कहा, "पाकिस्तान कश्मीर विवाद के स्थायी और न्यायसंगत हल के लिए भारत के साथ जारी शांति प्रक्रिया को और आगे बढ़ाएगा."

इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता पॉल एंडरसन का कहना है कि शौकत अज़ीज़ की भारत यात्रा से लोगों ने बहुत आशा तो नहीं जोड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान की जनता को उम्मीद है कि भारत की ओर से सकारात्मक संकेत आएँगे.

दक्षिण एथियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के मौजूदा अध्यक्ष के नाते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ सभी सार्क देशों का दौरा कर रहे हैं.

लेकिन उनके भारत दौरे पर सबकी नज़र है और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनकी मुलाक़ात पर भी.