http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 16 नवंबर, 2004 को 08:20 GMT तक के समाचार

कश्मीर में छह लोगों की हत्या

भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने दो ऐसे परिवारों के छह लोगों की हत्या कर दी जो भारतीय सेना को सहयोग देते थे.

पुलिस के अनुसार फ़ारूक़ अहमद एक भारत समर्थक लड़ाका था और चरमपंथियों ने बड़गाम ज़िले में सोमवार रात उसके घर में घुसकर उसकी और चार अन्य लोगों की हत्या कर दी.

एक अन्य घटना में चरमंपथियों ने एक अन्य भारत समर्थक लड़ाके की बेटी की हत्या कर दी.

भारत समर्थक लड़ाके ऐसे पूर्व चरमपंथी हैं जो हथियार डालने के बाद पृथकतावादियों के ख़िलाफ़ भारतीय सेना की कार्रवाई में सहयोग देते हैं.

श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने फ़ारूक़ अहमद के घर में घुसकर उसे अगवा करने की कोशिश की. जब उसके परिजनों ने विरोध किया तो चरमपंथियों ने
फ़ारूक सहित पाँच लोगों की हत्या कर दी.

दौरा

ग़ौरतलब है कि ये हत्याएँ ऐसे मौक़े पर हुई हैं जब प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह बुधवार को दो दिन का राज्य का दौरा करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह का यह राज्य का पहला दौरा है.

भारत और पाकिस्तान हालाँकि शांति वार्ता कर रहे हैं लेकिन भारत प्रशासित कश्मीर में अक्सर हिंसा होती रहती है.

1989 में चरमपंथी गतिविधियाँ शुरू होने के बाद से चालीस हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.