BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 07 नवंबर, 2004 को 13:58 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मॉनिका बेदी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
 
अबू सलेम और मॉनिका बेदी
मॉनिका और अबू सलेम फर्ज़ी पासपोर्ट के ज़रिए पुर्तगाल पहुँचे थे
माफ़िया सरगना अबू सलेम की प्रेमिका मॉनिका बेदी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी 'ग़लतियों' को माफ़ कर दिया जाए.

मॉनिका बेदी को पुर्तगाल से भारत भेजा जाने वाला है, पुर्तगाल में अवैध रूप से प्रवेश करने के जुर्म में मॉनिका ने दो वर्ष की सज़ा कुछ ही दिनों पहले पूरी की है.

मॉनिका बेदी ने हाथ से लिखी चिट्ठी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमे वापस ले लिए जाएँ, मॉनिका ने कहा है कि उन्हें "संभलने का एक और मौक़ा मिलना चाहिए."

उन्होंने माना है कि उनसे ग़लती हुई है लेकिन अब उनका कहना है कि वे अपने माँ-बाप के साथ शांति से जीवन बिताना चाहती हैं.

मॉनिका बेदी और अबू सलेम के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच चल रही है और उन पर मुंबई के बम धमाकों की साज़िश में शामिल होने सहित कई आपराधिक मामलों को अंजाम देने का आरोप है.

मॉनिका ने कहा है कि उन्हें नॉर्वे जाने की अनुमति दी जानी चाहिए जहाँ उनके माँ-बाप पिछले 18 वर्षों से रह रहे हैं.

ग़लती

मॉनिका का कहना है कि वे अबू सलेम के धोखे में आ गई थीं, उनसे उनका परिचय एक संगीत कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी व्यवसायी असलम अली के रूप में कराया गया था.

उनका दावा है कि उन्हें अबू सलेम की सचाई का पता बहुत देर बाद लगा, उससे पहले तक वे उन्हें पाकिस्तानी व्यवसायी ही मानती रहीं.

पत्र में मॉनिका ने आशंका जताई है कि भारत आने पर अबू सलेम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई उन्हें यातनाएँ देगी.

उनका कहना है कि अबू सलेम ने उनसे जबर्दस्ती फर्जी पासपोर्ट बनवाया और अपने साथ पुर्तगाल ले गया.

मॉनिका ने पत्र में बार-बार दोहराया है कि उनसे ग़लती हुई है लेकिन उन्होंने इरादतन ऐसा नहीं किया.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>