|
मॉनिका बेदी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माफ़िया सरगना अबू सलेम की प्रेमिका मॉनिका बेदी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी 'ग़लतियों' को माफ़ कर दिया जाए. मॉनिका बेदी को पुर्तगाल से भारत भेजा जाने वाला है, पुर्तगाल में अवैध रूप से प्रवेश करने के जुर्म में मॉनिका ने दो वर्ष की सज़ा कुछ ही दिनों पहले पूरी की है. मॉनिका बेदी ने हाथ से लिखी चिट्ठी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमे वापस ले लिए जाएँ, मॉनिका ने कहा है कि उन्हें "संभलने का एक और मौक़ा मिलना चाहिए." उन्होंने माना है कि उनसे ग़लती हुई है लेकिन अब उनका कहना है कि वे अपने माँ-बाप के साथ शांति से जीवन बिताना चाहती हैं. मॉनिका बेदी और अबू सलेम के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच चल रही है और उन पर मुंबई के बम धमाकों की साज़िश में शामिल होने सहित कई आपराधिक मामलों को अंजाम देने का आरोप है. मॉनिका ने कहा है कि उन्हें नॉर्वे जाने की अनुमति दी जानी चाहिए जहाँ उनके माँ-बाप पिछले 18 वर्षों से रह रहे हैं. ग़लती मॉनिका का कहना है कि वे अबू सलेम के धोखे में आ गई थीं, उनसे उनका परिचय एक संगीत कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी व्यवसायी असलम अली के रूप में कराया गया था. उनका दावा है कि उन्हें अबू सलेम की सचाई का पता बहुत देर बाद लगा, उससे पहले तक वे उन्हें पाकिस्तानी व्यवसायी ही मानती रहीं. पत्र में मॉनिका ने आशंका जताई है कि भारत आने पर अबू सलेम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई उन्हें यातनाएँ देगी. उनका कहना है कि अबू सलेम ने उनसे जबर्दस्ती फर्जी पासपोर्ट बनवाया और अपने साथ पुर्तगाल ले गया. मॉनिका ने पत्र में बार-बार दोहराया है कि उनसे ग़लती हुई है लेकिन उन्होंने इरादतन ऐसा नहीं किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||