|
जनगणना विवाद की जाँच होगीःसोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि जनगणना में मुसलमानों की आबादी की रफ़्तार बढ़ने के आँकड़ों को लेकर हुए विवाद की जाँच कराई जाएगी. सोनिया गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कहा कि केंद्र सरकार इस बात को देखेगी कि आँकड़ों को जारी करने में कोई अनियमितता तो नहीं हुई. उन्होंने कहा,"इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार देखेगी, गड़बड़ी हुई है कि नहीं इसकी भी जाँच होगी". पिछले दिनों भारत में वर्ष 2001 के जनगणना के आँकड़े जारी किए गए थे जिनमें पहले ये कहा गया कि मुसलमानों का आबादी के बढ़ने की रफ़्तार में लगभग डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि हुई. मगर इसके बाद जनगणना आयोग ने एक बार फिर संशोधित आँकड़े जारी किए और कहा कि मुसलमानों की आबादी की वृद्धि की दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी पकड़ा और भारतीय जनता पार्टी समेत कई पक्षों ने मुसलमानों की आबादी बढ़ने पर चिंता ज़ाहिर की थी. तीन दिन के लिए रायबरेली पहुँची सोनिया गाँधी ने अपने दौरे में उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की हालत पर चिंता भी जताई. मगर उन्होंने इस बात की संभावना से इनकार किया कि काँग्रेस राज्य में मुलायम सिंह यादव की सरकार को समर्थन देना बंद कर देगी. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"ऐसी कोई बात नहीं है". उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की 13 महीने पुरानी सरकार को काँग्रेस बाहर से समर्थन दे रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||