http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 05 अगस्त, 2004 को 02:18 GMT तक के समाचार

सीआरपीएफ़ शिविर पर आत्मघाती हमला

भारतीय कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ़ के एक शिविर पर आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें नौ अधिकारियों की मौत हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के ही छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं. हमले में एक चरमपंथी भी मारा गया है.

चरमपंथी बुधवार की शाम को राजबाग़ स्थित पुलिस बल के शिविर में घुस गए.

रात भर गोलीबारी चलती रही और गुरुवार की सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शिविर में प्रवेश कर लिया.

शिविर में दो चरमपंथी बताए जा रहे थे जिनमें से एक तो मारा गया मगर दूसरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पिछले आठ दिनों में श्रीनगर में सीआरपीएफ़ के शिविर पर ये दूसरा आत्मघाती हमला है.

पिछले हमले में बल के पाँच सैनिक मारे गए थे. वह हमला डल झील के पास स्थित शिविर पर हुआ था.

अल-मंसुरीन गुट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है.