http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 16 जून, 2004 को 12:52 GMT तक के समाचार

फिर खुल रही है गोधरा की फ़ाइल

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वह लगभग दो साल पहले गुजरात में हुए गोधरा रेल कांड की फ़ाइल फिर से खोल रहे हैं.

उस कांड में साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में कथित तौर पर आग लगा दी गई थी जिसकी वजह से 59 लोगों की जान गई थी.

इसके बाद हुए दंगों में राज्य भर में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

कोलकाता पहुँचे यादव ने इस बारे में कहा कि फ़ाइलों के अध्ययन के बाद वह इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि घटना को जिस तरह दिखाया गया वह सही नहीं था.

लालू यादव ने अपने ही अंदाज़ में कहा, "मैं सारी फ़ाइलों का अध्ययन कर रहा हूँ और निष्कर्ष पर पहुँच गया हूँ."

फ़रवरी 2002 में हुए इस कांड के बारे में उनका कहना था कि लोगों को सच बताना उनका कर्तव्य है और वह उसका पालन करेंगे.

उन्होंने कहा, "निष्कर्ष क्या है इस बारे में मैं उचित मंच पर ही बोलूँगा. सारी चीज़ें मैं देख रहा हूँ और हम देश को इसका उत्तर देंगे."

लालू यादव ने कहा कि गोधरा कांड में कौन लोग थे, आग बाहर से लगी या भीतर से, आग किसने लगाई इन सब विषयों का लोगों को पता होना चाहिए.

रेल मंत्री ने कहा, "गोधरा कांड प्रायोजित था या नहीं, किसने किया, इससे किसने लाभ उठाया हमको तो लोगों को बताना है."

वरिष्ठ रेल अधिकारियों का कहना है कि यादव ने पदभार सँभालने के साथ ही गोधरा की फ़ाइलें मँगवाई थीं.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि इस मसले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये सांप्रदायिक तौर पर काफ़ी संवेदनशील मसला है.