गुरुवार, 10 जून, 2004 को 23:22 GMT तक के समाचार
भाजपा ने राज्यसभा के 28 जून को होने वाले चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
सूची में राज्यसभा की उपसभापति रही नजमा हेपतुल्ला शामिल हैं.
पार्टी ने सदन के द्विवार्षिक चुनावों में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा को भी उम्मीदवार बनाया है.
दोनों को लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा की सूची में अन्य प्रमुख नाम हैं- पार्टी अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू, पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह, पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन.
पार्टी ने होटल व्यवसायी ललित सूरी, पूर्व मंत्री दिलीप सिंह जूदेव को भी उम्मीदवार बनाया है.
नजमा का मामला
पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ बयान देने के बाद से ही माना जा रहा था कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नजमा हेपतुल्ला का भविष्य अब इस पार्टी में नहीं है.
उसके बाद उन्होंने भाजपा के पक्ष में भी कुछ बयान दिए थे.
नजमा तीन बार महाराष्ट्र से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
भाजपा ने इस बार उन्हें राजस्थान से सदन के द्विवार्षिक चुनाव में उतारा है.