शनिवार, 22 मई, 2004 को 10:21 GMT तक के समाचार
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इस विस्तार में 24 लोगों को शामिल किया गया है.
रेड्डी इससे पहले 14 मई को लाल बहादुर स्टेडियम में शपथ ले चुके थे.
शामिल किए गए सभी मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
शामिल किए गए लोगों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी श्रीनिवास भी हैं. वह ख़ुद भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे.
इस बीच राज्य में कांग्रेस की साझीदार तेलंगाना राष्ट्र समिति को अभी तक मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किया गया है.
इस बारे में मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि अभी तक टीआरएस किसी निश्चित प्रस्ताव के साथ सामने नहीं आया है.
मंत्रिमंडल में के रंगाराव को भी शामिल किया गया है जो कि पिछली कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री एन जनार्दन रेड्डी की पत्नी एन राज्यलक्ष्मी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा है कि टीआरएस के सरकार में शामिल होने का विकल्प अभी खुला हुआ है.
शपथ राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने दिलाई.
इस मंत्रिमंडल में पिछड़ी जातियों के छह, अनुसूचित जातियों के पाँच, अनुसूचित जनजाति का एक और दो मुसलमान शामिल किए गए हैं.