|
बस दुर्घटना मे चार बच्चों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल राज्य में एक स्कूल बस के एक रेलगाड़ी से टकराने से कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार इन बच्चों और ड्राइवर के साथ बैठे एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ये दुर्घटना राजधानी कोलकाता से लगभग 450 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी नगर के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है. रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में 38 लोग जिनमें अधिकतर बच्चे हैं घायल हो गए हैं. इनमें 12 की हालत गंभीर है. स्थानीय पुलिस प्रमुख का कहना है कि बस पर 48 बच्चे सवार थे. एक रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि उन्हे मिली रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में 30 बच्चे घायल हुए हैं लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है. जलपाईगुड़ी के ज़िला पुलिस प्रमुख सिद्धनाथ गुप्ता ने बीबीसी को बताया,“ रेलवे क्रॉसिंग खुला हुआ था गाड़ियाँ इधर से उधर आ जा रही थीं लेकिन वहाँ से गुज़रने वाली रेलगाड़ी के आने की कोई चेतावनी नहीं दी गई थी.” उन्होंने ये भी कहा कि रेलगाड़ी जब बस टकराई उस समय वो बहुत तेज़ गति से जा रही थी. दो महीने पहले पास के ही एक अन्य क्षेत्र में बिना कर्मचारी वाले रेलवे क्रॉसिंग पर इसी तरह की एक दुर्घटना हुई थी जिसमे 30 लोगों की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||