http://www.bbcchindi.com

राहुल का चुनाव अभियान

भारत में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुत्र राहुल ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की है.

अमेठी से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राहुल गाँधी सोमवार को पहली बार वहाँ पहुँचे.

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी माँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की ज़ोरदार तरफ़दारी की.

राहुल ने कहा कि भारतीयता उन्होंने अपनी माँ से सीखी है.
 हमारे दिल भारतीय हैं. ये भारत के लिए धड़कते हैं. आप हमसे बदसलूकी करें, हमारी जान ले लें, फिर भी ये भारत के लिए ही धड़केंगे.
 
राहुल गाँधी

उल्लेखनीय है कि इतालवी मूल की उनकी माँ सोनिया राजीव से शादी के बाद से भारत में ही रहीं और भारतीय नागरिकता ली.

राहुल ने कहा, "हमारे दिल भारतीय हैं. ये भारत के लिए धड़कते हैं. आप हमसे बदसलूकी करें, हमारी जान ले लें, फिर भी ये भारत के लिए ही धड़केंगे."

स्वागत
आम लोगों से सहजता से मिले राहुल

उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की तरह ही अमेठी के लोगों की सेवा करेंगे और उनके सपनों को पूरा करेंगे.

अमेठी नेहरू-गाँधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. राहुल से पहले सोनिया, राजीव और इंदिरा गाँधी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

सड़क मार्ग से अमेठी में घूमते हुए राहुल सहजता से लोगों से मिले.

हालाँकि उन्होंने किसी जनसभा को संबोधित नहीं किया. वह विवादास्पद राजनीतिक विषयों से टिप्पणी करने से भी बचते रहे.

काँग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.