http://www.bbcchindi.com

नाइक के विरुद्ध 'छोटे मियाँ' उतरे मैदान में

चुनाव के दिन नज़दीक़ आने के साथ ही माहौल गर्माना तय होता है और वो होता दिख भी रहा है.

आरोप-प्रत्यारोप से लेकर धमकियों तक सब कुछ इन दिनों राजनीतिक गलियारों में आम बातें दिखने लगी हैं.

अब वो चाहे उत्तर प्रदेश सरकार से समर्थन वापसी की कांग्रेस की दबी-छिपी धमकी हो या टेलीविज़न पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाती पार्टियाँ.

इन सबके बीच पार्टियाँ किसी न किसी मुद्दे पर चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाने भी पहुँच ही जाती हैं.

'छोटे मियाँ' मैदान में

कांग्रेस ने आख़िरकार अटकलों पर विराम लगा ही दिया और मशहूर अभिनेता 'छोटे मियाँ' गोविंदा को उत्तर मुंबई सीट से पेट्रोलियम मंत्री राम नाइक के विरुद्ध मैदान में उतारा है.

गोविंदा पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी उनके चुनाव लड़ने के बारे में जो भी फ़ैसला करेगी वह उसका पालन करेंगे.

उल्लेखनीय है कि राम नाइक लगातार पाँच बार से इसी सीट से लोकसभा में पहुँच रहे हैं और कांग्रेस ने उनके विरुद्ध गोविंदा को उतारकर भाजपा के कब्ज़े वाली एक सीट छीनने की कोशिश की है.

वैसे राम नाइक पहले से ही आत्मविश्वास से भरे दिखना चाहते हैं और वह कह रहे हैं कि कोई भी आए वह लड़ने के लिए तैयार हैं.

कपिल सिब्बल
सिब्बल ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांग्रेस के समर्थन वापसी की परोक्ष धमकी दी

इस बीच कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होने की वजह से नाराज़ हो गई दिखती है.

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से जैसे बयान आ रहे हैं उससे नहीं लगता कि वह धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेस को जो क़दम उठाना है वह उठा लेगी.

इस बयान के बाद से ही इन अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश सरकार से समर्थन वापस ले सकती है.

'विज्ञापन में क्या ग़लत है'

कांग्रेस पहुँची चुनाव आयोग के पास कि टेलीविज़न पर जो विज्ञापन कुछ निजी ट्रस्ट की ओर से दिखाए जा रहे हैं उसकी विषय-वस्तु आपत्तिजनक है.

उल्लेखनीय है कि एक विज्ञापन में सोनिया गाँधी को 'विदेशी' बताकर कहा जा रहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में नहीं लाना चाहिए.

अब इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि टीवी पर पहले से ही ऐसे विज्ञापन आ रहे हैं जिसमें यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.

उनका कहना है कि इन विज्ञापनों में आख़िर ग़लत ही क्या है?

आडवाणी पर आरोप

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने लालकृष्ण आडवाणी की 'भारत उदय रथ यात्रा' को एक बार फिर निशाना बनाया है.

उन्होंने कहा कि उपप्रधानमंत्री आडवाणी जैसे ही उत्तर भारत में आए उनके सुर बदल गए हैं और वह एक बार फिर से अयोध्या जैसे मसले उठाने लगे हैं.

येचुरी का कहना था कि भाजपा महात्मा गाँधी के राम राज्य का उल्लेख कर रही है मगर उस राम राज्य में सिर्फ़ हिंदुओं के लिए ही जगह नहीं थी बल्कि वह सभी के लिए था.