|
'दिल की राजनीति' करेंगे राहुल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी पारिवारिक सीट अमेठी से इस बार चुनाव लड़ रहे राहुल गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमले करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के विकसित देश भी हमेशा और तरक्की करने की कोशिश में लगे रहते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी भारत की स्थिति से बहुत संतुष्ट लग रही है. फ़ील गुड पर टिप्पणी करते हुए राहुल गाँधी ने कहा, "विकसित देश आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हैं जबकि ये लोग कह रहे हैं हमारा पूरा विकास हो चुका है." राहुल गाँधी ने कहा कि वे लोगों को बाँटने नहीं बल्कि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि उनका भरोसा "दिल की राजनीति" में है. उन्होंने कहा, "मैं चुनाव जीतने नहीं बल्कि दिल जीतने आया हूँ."
राहुल गाँधी ने अपने प्रचार अभियान के दूसरे दिन कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद अमेठी के विकास पर पूरा ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों ने उन्हें जितना प्यार दिया है उसने उनके दिल को छू लिया है. राहुल ने कहा,"मैं यहाँ पापा के साथ कई बार आया था, यहाँ के लोगों को देखकर मुझे वही दिन याद आ रहे हैं, मुझे पापा की याद आ रही है." उन्होंने कहा कि मेरे पूरे परिवार पर लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन उन्होंने सोनिया गाँधी के विदेशी मूल के सवाल पर कुछ नहीं कहा. अमेठी से सोनिया गाँधी ने पिछला लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन उन्होंने यह सीट राहुल गाँधी के लिए ख़ाली कर दी है और ख़ुद रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||