|
नेपाल में '130 लोग मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के गृह मंत्री कमल थापा ने कहा है कि रविवार से अब तक माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम 130 लोग मारे गए हैं. उन्होंने देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि मुठभेड़ में लगभग 100 माओवादी और 28 नेपाली सैनिक मारे गए हैं जिनकी लाशें बरामद हो चुकी हैं. नेपाली गृह मंत्री के मुताबिक़, इनके अलावा दोनों तरफ़ से हुई गोलीबारी में चार आम नागरिक भी मारे गए हैं. इससे पहले नेपाली सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि मुठभेड़ में पाँच सौ माओवादी विद्रोही मारे गए हैं. विद्रोही इस बीच, विद्रोहियों का कहना है कि वे नेपाली सरकार और ठिकानों के ख़िलाफ़ अपने हमले जारी रखेंगे. एक बयान में माओवादियों के नेता प्रचंड ने कहा है कि उनके विद्रोहियों ने कई सरकारी अधिकारियों को पकड़ लिया है. हाल ही में विद्रोहियों की कार्रवाई में दक्षिणी नेपाल में हुए बारूदी सुरंग के विस्फोट में दस लोग मारे गए थे. नेपाल में हाल के सालों में कई हिंसक घटनाएँ हुई है और 1996 से लेकर चल रही हिंसा में कई हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||