BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2004 को 08:23 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मायावती सोनिया गाँधी से मिलीं
 
मायावती
सोनिया गाँधी और मायावती के बीच हाल ही में तीन बार मुलाक़ात हो चुकी है
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती रविवार की रात सोनिया गाँधी के निवास दस जनपथ पहुँचीं और उनसे कोई दो घंटे बातचीत की.

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तरी भारत के कई राज्यों में काँग्रेस और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं को देखते हुए इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इससे पहले सोनिया गाँधी बसपा नेता मायावती के घर जाकर दो बार उनसे बात कर चुकी हैं.

वे पहली बार मायावती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुँची थीं और दूसरी बार मायावती ने उन्हें खाने पर बुलाया था.

हालांकि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अघ्यक्ष सोनिया गाँधी ने मायावती को रात के खाने पर बुलाया था लेकिन उन्होंने माना कि दोनों दलों के बीच चुनावी तालमेल की बात चल रही है.

बसपा से तालमेल को लेकर कांग्रेस ने तो पर्याप्त रुचि दिखाई है लेकिन मायावती इसे लेकर तरह तरह के बयान देती आई हैं.

रविवार को भी उन्होंने सोनिया गाँघी से मुलाक़ात की और दस जनपथ के पिछले दरवाज़े से बाहर निकल गईं.

अब तक कांग्रेस का महाराष्ट्र में एनसीपी और तमिलनाडु में डीएमके से तालमेल तय हो चुका है.

राजनीतिक विश्लेषकों को लग रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनावी गठबंधन से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में लाभ मिल सकता है जबकि बसपा को देखना होगा कि वहाँ कांग्रेस के साथ तालमेल करके उसे दूसरे राज्यों में कितने लाभ की संभावना हो सकती है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>