|
मायावती सोनिया गाँधी से मिलीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती रविवार की रात सोनिया गाँधी के निवास दस जनपथ पहुँचीं और उनसे कोई दो घंटे बातचीत की. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तरी भारत के कई राज्यों में काँग्रेस और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं को देखते हुए इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले सोनिया गाँधी बसपा नेता मायावती के घर जाकर दो बार उनसे बात कर चुकी हैं. वे पहली बार मायावती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुँची थीं और दूसरी बार मायावती ने उन्हें खाने पर बुलाया था. हालांकि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अघ्यक्ष सोनिया गाँधी ने मायावती को रात के खाने पर बुलाया था लेकिन उन्होंने माना कि दोनों दलों के बीच चुनावी तालमेल की बात चल रही है. बसपा से तालमेल को लेकर कांग्रेस ने तो पर्याप्त रुचि दिखाई है लेकिन मायावती इसे लेकर तरह तरह के बयान देती आई हैं. रविवार को भी उन्होंने सोनिया गाँघी से मुलाक़ात की और दस जनपथ के पिछले दरवाज़े से बाहर निकल गईं. अब तक कांग्रेस का महाराष्ट्र में एनसीपी और तमिलनाडु में डीएमके से तालमेल तय हो चुका है. राजनीतिक विश्लेषकों को लग रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनावी गठबंधन से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में लाभ मिल सकता है जबकि बसपा को देखना होगा कि वहाँ कांग्रेस के साथ तालमेल करके उसे दूसरे राज्यों में कितने लाभ की संभावना हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||