|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सार्क के एजेंडा पर बात करेंगे विदेश मंत्री
दक्षिण एशियाई देशों के सात विदेश मंत्री शुक्रवार से सम्मेलन के एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेंगे. इसके पहले सार्क देशों के विदेश सचिवों की दो दिन चली बैठक में इसके मसौदे को अंतिम रूप दिया गया. समझा जा रहा है कि विदेश मंत्रियों की बातचीत दक्षिण एशिया के लिए प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते का प्रारूप तैयार करने पर केंद्रित रहेगी. यह भी अपेक्षा की जा रही है कि ये मंत्री आतंकवाद पर अतिरिक्त समझौते को भी पारित करेंगे जो आतंकवादी संगठनों को वित्तीय सहायता पर रोक से संबद्ध है. उधर, कुछ एजेंसियों की ख़बरों के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान 'धीरे-धीरे मगर निश्चित रूप' से अपने मतभेद सुलझाते दिख रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति बुश ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं के बीच होने वाली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी.
विदेश सचिवों की बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ खोकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुक्त व्यापार पर काफी प्रगति हुई लेकिन इस पर अभी और विचार-विमर्श होना है. उन्होंने जानकारी दी कि आतंकवाद के मसौदे पर भी प्रगति हुई है और अब ये मंत्रियों के सामने रखा जाएगा. रियाज़ खोकर ने जानकारी दी कि विदेश सचिवों की बातचीत में दक्षिण एशिया की समाजिक समस्याओं की ओर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके पहले शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद जाते वक़्त भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्धविराम को स्थायी तौर पर लागू करने में दिलचस्पी दिखाई. यशवंत सिन्हा चार जनवरी से शुरू होने वाले सार्क देशों के 12वें शिखर सम्मेलन से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात करेंगे. तीन दिनों के शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन जनवरी को रवाना हो रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री ने इस्लामाबाद में वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच अलग से बातचीत होने की अटकलों को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं, पाकिस्तान उनका सकारात्मक जवाब देगा. भारत पाकिस्तान के साथ दो नए मार्गों पर बस सेवा शुरू करना चाहता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||