http://www.bbcchindi.com

अमरीका को अल-ज़वाहिरी के ताने

अल-क़ायदा के प्रमुख नेता और ओसामा बिन लादेन के दाँए हाथ माने जाने वाले ऐमन अल-ज़वाहिरी के एक कथित ऑडियो टेप में अफ़ग़ानिस्तान को स्थिर करने की अमरीकी कोशिशों पर ताने कसे गए हैं.

छह मिनट की ये रिकॉर्डिंग अरबी भाषा के टीवी चैनल अल-जज़ीरा ने शुक्रवार को प्रसारित की.

टेप में कहा गया है कि अमरीकी सेना अफ़ग़ानिस्तान में पूरी तरह विफल रही हैं. इसमें अमरीका को चेतावनी दी गई है कि अल-क़ायदा 'हर जगह' अमरीका के पीछे पड़ा है.

टेप की आवाज़ के अनुसार ये टेप अफ़ग़ानिस्तान के तोरा बोरा में हुई कार्रवाई की दूसरी बरसी के मौक़े पर आया है.

इससे पहले इसी महीने बीबीसी को भी एक वीडियोटेप मिला था जिसमें तालेबान फ़ौजों को फिर से एकजुट होते दिखाया गया था.

उस टेप में दिखाया गया था कि तालेबान के लड़ाकू दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं और देसी बम बना रहे हैं.

इस टेप में कहा गया है कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में तो डॉलरों की नदियाँ बहा दीं और उसके पास हथियारों का बड़ा जखीरा भी है मगर फिर भी अमरीका वहाँ पूरी तरह विफल ही रहा है.