|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आडवाणी ने जल्दी चुनाव के संकेत दिए
उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने संकेत दिया है कि भारतीय जनता पार्टी आम चुनाव निर्धारित समय से पहले कराने के पक्ष में है. केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का पाँच साल का कार्यकाल सितंबर 2004 में पूरा हो रहा है. आडवाणी का कहना है कि भाजपा अभी सहयोगी दलों से इस बारे में बातचीत करके विचार-विमर्श कर रही है जिससे एक आम सहमति बनाई जा सके. 11 और 12 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में होनी है जिसमें इस बात पर विचार होगा कि चुनाव कब कराए जाएँ. उपप्रधानमंत्री आडवाणी इसी बारे में सहयोगी दल शिव सेना के प्रमुख बाल ठाकरे से विचार-विमर्श करने मुंबई गए थे. इस बैठक के बाद हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आडवाणी ने कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों और आर्थिक स्थिति में सुधार की वजह से चुनाव समय से पहले कराना बेहतर होगा. दावा आडवाणी ने दावा किया कि राजग सरकार को पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में उसकी ही जीत होगी. जब उनसे राजग गठबंधन से द्रविड़ मुनेत्र कझगम यानी डीएमके और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम यानी एमडीएमके के बाहर होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ परिवर्तन तो होने ही हैं. भाजपा ने इस माह चार हिंदी भाषी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन में अच्छा बहुमत प्राप्त किया है इस वजह से माना जा रहा है कि पार्टी इस फ़ायदे को पूरी तरह भुनाना चाहती है. इसके अलावा देश में एक 'फ़ील गुड फ़ैक्टर' की भी बात की कही जा रही है जो देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||