BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 10 दिसंबर, 2003 को 18:08 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पंद्रह हज़ार लोग और स्टेडियम में जन्मदिन
गोवा के पर्यटक मंत्री पचेको
मंत्रियों का जन्मदिन पहले भी चर्चा में रहा है
 

पार्टियों तो आपने अनेक देखी- सुनी होंगी लेकिन गोवा के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को 'मिकी' पचेको की बात ही कुछ और है.

वो शुक्रवार को फुटबॉल स्टेडियम में अपना 38 वाँ जन्मदिवस मना रहे हैं.

उनका कहना था," जीवन का क्या है. मैं नहीं जानता कि अगले साल मैं जीवित रहूँगा या नहीं. इसलिए मैं अपने जन्मदिवस को ज़िंदादिली से मनाना चाहता हूँ."

पचेको गोवा की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्ववाली साझा सरकार में पर्यटन, खेल और युवा मामलों के मंत्री हैं.

उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी 14 मंत्री शामिल होंगे.

इस अवसर पर दो बैंड संगीत बजाते रहेंगे, एक डांस फ्लोर होगा और साथ में लगे एक टेंट में रात भर शराब परोसी जाएगी और लज़ीज़ खाने का इंतज़ाम होगा.

पचेको किसी समय एक स्थानीय बैंड में गिटार बजाया करते थे.

वो अधिकतर रंगबिरंगी शर्टें, सोने की कई अगूंठियाँ और चेन पहने रहते हैं.

इस साल अपने जन्मदिवस पर पचेको ख़ासे व्यस्त होंगे.

शुक्रवार को पार्टी शुरू होने से पहले वो 23 आधिकारिक समारोहों में हिस्सा लेंगे.

इसमें तीन पुलों, एक जिमनेज़ियम और एक बिजली सबस्टेशन का उदघाटन शामिल है.

चर्चा में

पिछले तीन वर्षों से पचेको के जन्मदिन ख़ासी चर्चा में रहे हैं.

वो बताते हैं,"पहले साल आठ हज़ार लोग आए थे. और पिछले दो-तीन वर्षों से 12 से 15 हज़ार अतिथि आ रहे हैं."

उनका कहना था," इस साल मैं 15 हज़ारों से अधिक लोगों के आने की उम्मीद कर रहा हूँ."

 

 पहले साल जन्मदिन पर आठ हज़ार लोग आए थे. और पिछले दो-तीन वर्षों से 12 से 15 हज़ार अतिथि आ रहे हैं."

गोवा के पर्यटक मंत्री

 

उन्होंने पास के अपने गाँव के सभी लोगों को आमंत्रित किया है.

पचेको बताते हैं कि वो एक ग़रीब परिवार से हैं और उनके पिता एक छोटे से व्यापारी थे.

वो बताते हैं कि उन्होंने न्यूयॉर्क से फ़ैशन डिज़ाइन का कोर्स किया है और वो विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय छह कंपनियाँ चलाते हैं.

उनका पेरिस में शोरूम है, फ़्लोरिडा में मकान और गोवा और अमरीका में ट्रेवल और रेक्रूटमेंट एजेंसियाँ हैं.

उनका कहना है कि उन्होंने स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब को ख़रीदा है जिससे 120 खिलाड़ी जुड़े हैं.

इनमें तीन ब्राजील के और दो नाइजीरियाई खिलाड़ी भी खेलते हैं.

पचेको का कहना है कि वो अपने जन्मदिवस की पार्टी का खर्चा ख़ुद ही कर रहे हैं.

राजनीति

उनका कहना है,"अधिकतर लोग अमीर होने के लिए राजनीति में शामिल होते हैं. लेकिन मैं अमीर और सब कुछ बनने के बाद राजनीति में आया."

 

 अधिकतर लोग अमीर होने के लिए राजनीति में शामिल होते हैं. लेकिन मैं अमीर और सब कुछ होने के बाद राजनीति में आया.

पचेको

 

उनका कहना है कि वो सरकार से कोई सुविधाएँ नहीं लेते हैं और अपनी मर्सिडीज़ में ही घूमते हैं.

पचेको 18 महीने पहले राजनीति में शामिल हुए थे और युनाइटेड गोवा पार्टी (सेकुलर) के सदस्य बन गए. और जल्द ही मंत्री भी बन गए.

लेकिन गोवा में पर्यटन का विकास उनके काम का एक हिस्सा भर है.

गोवा स्थित विश्लेषक फ्रेडरिक नोरोन्हा का कहना है," गोवा में जन्मदिवस पर बड़ी पार्टियाँ एक नया शगल़ है."

उनका कहना है," राजनीतिज्ञ जन्मदिवस के बड़े-बड़े विज्ञापन अख़बारों में देते हैं. अधिकतर समर्थक ही इनका भुगतान करते हैं और ये अब संस्कृति का हिस्सा है."

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>