http://www.bbcchindi.com

तीन और इस्लामी गुटों पर पाबंदी

पाकिस्तान ने तीन और इस्लामी गुटों पर फ़िरक़ापरस्ती को बढ़ावा देने के आरोप में पाबंदी लगा दी है.

एक गुट जमीयतुल फ़ुरक़ान के सदस्यों को पिछले साल अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या से जोड़ कर देखा जाता है.

पिछले एक हफ़्ते से भी कम समय में दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है.

तीन प्रतिबंधित गुटों ने, जिन्होंने अपना नाम बदल लिया था, उन पर एक बार फिर पाबंदी लगा दी गई थी.

अधिकारियों ने संकेत दिया है कि कुछ अन्य इस्लामी गुटों पर भी शीघ्र ही पाबंदी लगाई जा सकती है.

जमीयतुल फ़ुरक़ान के अलावा जिन अन्य दो गुटों पर प्रतिबंध लगाया गया है वे हैं: हिज़्बुल तहरीर, एक ऐसा संगठन जिसकी शाखाएँ ब्रिटेन और अन्य देशों में भी हैं और एक अपेक्षाकृत अंजाना गुट जमीयतुल अंसार.

सरकार ने इन गुटों पर पाबंदी लगाने की कोई विशिष्ट वजह नहीं बताई है.

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई देश के आतंकवाद-विरोधी क़ानून के तहत की गई है.

पाकिस्तान की छह प्रमुख चरमपंथी पार्टियों के गठबंधन, मुत्तहिदा मजलिसे अमल ने इस्लामी गुटों पर पाबंदी लगाए जाने की निंदा की है.

उन्होंने सरकार पर अमरीका के दबाव में यह कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.