BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 12 नवंबर, 2003 को 17:44 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
तस्लीमा की नई किताब पर प्रतिबंध
तस्लीमा नसरीन
तस्लीमा नसरीन की पहली किताब लज्जा पर भी हंगामा हुआ था
 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक अदालत ने विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन की नई किताब पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह आदेश एक अन्य प्रमुख उपन्यसकार सैयद शम्सुल हक़ के तसलीमा के ख़िलाफ़ मानहानि का दावा करने के बाद आया है.

तस्लीमा इस समय स्वनिर्वासन में रह रही हैं.

उनकी पहली किताब 'लज्जा' पर भी भारी हंगामा हो चुका है.

अदालत ने इस मामले का फ़ैसला होने तक तस्लीमा की किताब 'का' की बिक्री पर अस्थाई रोक लगा दी है.

अधिकारियों से कहा गया है कि इस आत्मकथा की सभी प्रतियाँ ज़ब्त कर ली जाएँ.

अंतरंग संबंधों का ज़िक्र

चार सौ से ज़्यादा पन्नों की इस किताब में लेखिका के ढाका और कोलकाता के कई जाने-माने लेखकों के साथ अंतरंग संबंधों का लेखाजोखा है.

पुस्तक विक्रेताओं का कहना है कि एक अख़बार में इसके श्रंखलाबद्ध होने के बाद इस किताब की भारी बिक्री हो रही थी.

 

 एक अख़बार में इसके श्रंखलाबद्ध होने के बाद इस किताब की भारी बिक्री हो रही थी.

पुस्तक-विक्रेता

 

लेकिन इस आत्मकथा ने साहित्यिक हलक़ों में बवाल मचा दिया जब कई लेखकों ने तस्लीमा पर चरित्र-हनन का आरोप लगाया.

मशहूर लेखक सैयद शम्सुल हक़ ने किताब में अपना नाम देखने के बाद मानहानि का मामला दायर कर दिया.

उनकी शिकायत थी कि पुस्तक में लेखिका ने उन पर कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जिनको क़ानूनी कारणों से दोहराया नहीं जा सकता.

अपनी याचिका में उन्होंने लेखिका के बयानों को झूठ का पुलंदा और मनगढ़ंत कहा.

वह लेखिका और उनके प्रकाशक से मुआवज़े के तौर पर दस करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं और इस किताब पर प्रतिबंध चाहते हैं.

तस्लीमा नसरीन हार्वर्ड विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही हैं और अमरीका में रह रही हैं.

मानहानि का मुक़दमा दायर होने के बाद उन्होंने बीबीसी से कहा कि उन्होंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिनसे वह एक लेखिका के तौर पर मिली थीं.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि किताब काल्पनिक है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>