|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में 21 को ज़िंदा जलाया
पश्चिम बंगाल में दो श्रमिक संगठनों के बीच झगड़े में 21 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया है. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक सिद्धिनाथ गुप्ता के अनुसार घटना जलपाईगुड़ी के एक चाय बागान में हुई. सिद्धिनाथ गुप्ता के अनुसार 19 शवों को निकाला जा चुका है जिनमें दो महिलाओं के हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में 100 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें 25 महिलाएँ भी हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चयन मुखर्जी के अनुसार दलगाँव चाय बागान नाम के इस क्षेत्र में तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फ़ोर्स और कमांडो दस्तों को वहाँ भेज दिया गया है. घटना चयन मुखर्जी ने बताया कि ये घटना जलपाईगुड़ी ज़िले में गुरूवार सुबह घटी. उन्होंने बताया कि कम-से-कम 500 लोगों ने सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन(सीटू) के एक अधिकारी के घर पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने सीटू अधिकारी के घर के अलावा नज़दीक के तीन और घर जला दिए. उन्होंने बताया कि आगजनी के बाद वहाँ आपसी संघर्ष भी हुआ और दोनों तरफ़ से गोलियाँ भी चलीं जिसमें 10 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों श्रमिक संगठनों के बीच बागान में होने वाली भर्तियों को लेकर झगड़ा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||