|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में गठबंधन के नेता गिरफ़्तार
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'एलायेंस फ़ॉर रेस्टोरेशन ऑफ़ डैमोक्रेसी' के अध्यक्ष मख़दूम जावेद हाश्मी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने सेना के जनरलों पर राजनीति में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए थे. फ़्राँस की समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है हाश्मी के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई कथित ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों में भाग लेने के कारण की गई है. बताया गया है कि उन्हें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रखा गया है. अधिकारियों का आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की सेना के ख़िलाफ़ देशद्रोही बयान दिया था. गिरफ़्तारी से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हाश्मी ने सेना के राजनीति में दख़ल देने का विरोध किया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 'भ्रष्ट' सैनिक अधिकारियों की प्रशासनिक पदों नियुक्त किया जा रहा है जिसके वे ख़िलाफ़ हैं. पर्यवेक्षकों का मानना है कि क्योंकि हाश्मी पाकिस्तानी सेना और ख़ास तौर पर जनरलों के ख़िलाफ़ काफ़ी समय से सख़्त बयान दे रहे थे, इसीलिए उनके विरुध कड़ी कार्रवाई की गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||