BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 30 अक्तूबर, 2003 को 01:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाकिस्तान में गठबंधन के नेता गिरफ़्तार
काफ़ी समय से हाश्मी सेना के जनरलों के ख़िलाफ़ कड़े बयान दे रहे थे
विपक्षी नेता मख़दूम जावेद हाश्मी
 

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'एलायेंस फ़ॉर रेस्टोरेशन ऑफ़ डैमोक्रेसी' के अध्यक्ष मख़दूम जावेद हाश्मी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

उन्होंने सेना के जनरलों पर राजनीति में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए थे.

फ़्राँस की समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है हाश्मी के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई कथित ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियों में भाग लेने के कारण की गई है.

बताया गया है कि उन्हें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रखा गया है.

अधिकारियों का आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की सेना के ख़िलाफ़ देशद्रोही बयान दिया था.

गिरफ़्तारी से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हाश्मी ने सेना के राजनीति में दख़ल देने का विरोध किया.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 'भ्रष्ट' सैनिक अधिकारियों की प्रशासनिक पदों नियुक्त किया जा रहा है जिसके वे ख़िलाफ़ हैं.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि क्योंकि हाश्मी पाकिस्तानी सेना और ख़ास तौर पर जनरलों के ख़िलाफ़ काफ़ी समय से सख़्त बयान दे रहे थे, इसीलिए उनके विरुध कड़ी कार्रवाई की गई है.

 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>