BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 17:20 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
'आतंकवादी हमलों से सचेत रहें ओबामा'
 
जॉर्ज बुश

जॉर्ज बुश ने अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में अपने आख़िरी संवाददाता सम्मेलन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को सचेत किया है कि अब भी अमरीका पर संभावित आतंकवादी हमला देश के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.

20 जनवरी को बराक ओबामा अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि देश के दुश्मन अमरीकी लोगों को बड़ा नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं.

जॉर्ज बुश को राष्ट्रपति का पद संभाले जब सिर्फ़ आठ महीने ही हुए थे, उस समय अमरीका पर आतंकवादी हमला हुआ था.

11 सितंबर 2001 को अमरीका पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था.

राष्ट्रपति बुश ने बराक ओबामा को शुभकामना दी और कहा कि उन्हें अच्छा समर्थन मिलेगा.

चुनौती

उन्होंने कहा, "ओबामा या उनके बाद के अन्य राष्ट्रपतियों को जो सबसे बड़े ख़तरे का सामना करना पड़ेगा, वह है अमरीका पर संभावित आतंकवादी हमला. काश! मैं ये कह पाता कि ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन सच्चाई यही है कि देश के ऐसे दुश्मन हैं जो हमारे देश की जनता को बड़ा नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं."

चेतावनी
 ओबामा या उनके बाद के अन्य राष्ट्रपतियों को जो सबसे बड़े ख़तरे का सामना करना पड़ेगा, वह है अमरीका पर संभावित आतंकवादी हमला. काश! मैं ये कह पाता कि ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन सच्चाई यही है कि देश के ऐसे दुश्मन हैं जो हमारे देश की जनता को बड़ा नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं
 
जॉर्ज बुश

राष्ट्रपति बुश ने अन्य ख़तरों में उत्तर कोरिया का नाम लिया, जिस पर उन्हें शक था कि वह परमाणु संवर्धन कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने ईरान का भी ज़िक्र किया और कहा कि ईरान अब भी ख़तरनाक है.

संवाददाता सम्मेलन में जॉर्ज बुश से उनकी ग़लतियों, अर्थव्यवस्था, मध्य पूर्व और उनके भविष्य पर कई सवाल पूछे गए.

जॉर्ज बुश ने इस बात पर असहमति जताई कि इराक़ युद्ध के कारण दुनिया में अमरीका की 'नैतिक साख' को नुक़सान पहुँचा है.

ग़लती

लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि वर्ष 2003 में 'मिशन पूरा हुआ' के बैनर तले अमरीकी सैनिकों के बारे में भाषण देना ग़लती थी.

ओबामा 20 जनवरी को शपथ लेंगे

अपनी अन्य 'निराशाओं' में उन्होंने इराक़ के अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार का स्कैंडल और इराक़ में सामूहिक विनाश के हथियार न मिल पाने को भी शामिल किया. इन्हीं सामूहिक विनाश के हथियारों को इराक़ पर हमले का प्रमुख कारण बताया गया था.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर वर्ष 2005 में न्यू ओरलिंस में कटरीना तूफ़ान के समय कार्रवाई तेज़ तो थी लेकिन ये और बेहतर हो सकती थी. कटरीना तूफ़ान से प्रभावित हुए स्थानीय लोगों ने बुश प्रशासन की कड़ी आलोचना की थी.

उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को शुभकामना दी और कहा कि वे उनसे बेहतर भाषण देते हैं और काफ़ी स्मार्ट हैं.

अपनी संभावित रिटायरमेंट के बारे में जॉर्ज बुश ने कहा, "मैं अपने बारे में ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकता कि मैं कोई बड़ा सा तिनकों का हैट और फूलदार कमीज़ पहन कर समुद्र तट पर बैठा रहूँ".

 
 
जॉर्ज बुश बुश और आतंकवाद
आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध की सफलता या नाकामी से ही बुश का आकलन होगा.
 
 
बुश बुश पर जूते फेंके
इराक़ पहुँचे अमरीकी राष्ट्रपति बुश पर एक इराक़ी पत्रकार ने जूते फेंके.
 
 
मनमोहन सिंह और जॉर्ज बुश बुश का आमंत्रण...
जॉर्ज बुश ने मनमोहन सिंह को 25 सितंबर को अमरीका आमंत्रित किया है.
 
 
ग्वांतानामो बे शिविर बुश प्रशासन को झटका
सुप्रीम कोर्ट ने ग्वांतानामो बे के बंदियों को अदालत जाने के अधिकार दे दिए हैं.
 
 
स्कॉट मैक्कलेलन 'इराक़ युद्ध ग़लत'
जॉर्ज बुश के पूर्व सहयोगी ने इराक़ युद्ध पर उनकी जमकर आलोचना की है.
 
 
जेना बुश और हेनरी हेगर बुश के घर शादी...
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बेटी जेना बुश का विवाह हो रहा है.
 
 
खाद्यान्न (फ़ाइल फ़ोटो) खाद्यान्न की विपदा
बुश ने खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमतों को देखते हुए सहायता की पेशकश की.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'बुश जूतों' की माँग बढ़ी
23 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
'भारत के साथ खड़ा है अमरीका'
29 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>