http://www.bbcchindi.com

शुक्रवार, 08 अगस्त, 2008 को 21:24 GMT तक के समाचार

इराक़ः बम विस्फोट में 21 की मौत

उत्तरी इराक़ में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.

यह धमाका मूसल शहर के अल-अल्वा गाँव में हुआ है. यह इलाक़ा राजधानी बग़दाद से क़रीब 420 किलोमीटर के फ़ासले पर है.

जानकारी के मुताबिक धमाका एक कार में रखे विस्फोटक में हुआ जिससे इतने लोग हताहत हुए.

कार को एक सब्ज़ी बाज़ार में खड़ा किया गया था जहाँ शुक्रवार को छुट्टी का दिन होने के चलते ख़ासी भीड़ थी.

बताया जा रहा है कि यह वो इलाक़ा है जहाँ चरमपंथी संगठन अल क़ायदा फिर से अपने को संगठित करने की कोशिश में लगा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक अल क़ायदा को अमरीकी और इराक़ी सेना के अभियानों के चलते बग़दाद से बाहर जाने के लिए विवश होना पड़ा था और उसी के बाद से यह संगठन मूसल में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा है.

यह भी उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों के दौरान सेना की ओर से कुछ अभियान चलाए जाते रहे हैं.

इसके बावजूद मूसल में शुक्रवार को हुए हमले से यह संकेत तो मिल ही रहे हैं कि सुन्नी चरमपंथी अभी भी हमले कर पाने की स्थिति में हैं.