http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 03 जून, 2008 को 18:00 GMT तक के समाचार

'ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं'

अमरीकी मीडिया का कहना है कि मंगलवार को मोंटाना और साउथ डेकोटा के अंतिम चरण के चुनाव के बाद बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल कर सकते हैं.

मतदान बाद किए गए सर्वेक्षणों के अनुसार इस चुनाव में बराक ओबामा उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक मत हासिल कर लेंगे.

इधर हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वो उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में बराक ओबामा का साथ देने पर विचार कर सकती हैं.

अमरीकी मीडिया का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने ये बातें न्यूयॉर्क में क़ानूनविदों के एक सम्मेलन में कहीं.

दूसरी ओर हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान प्रमुख का कहना है कि हिलेरी अभी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के मैदान से पीछे नहीं हटेंगी.

इसके पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हट सकती हैं.

हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान प्रमुख टेरी मैकऑलिफ़ ने समाचार माध्यमों से कहा कि ये ख़बरें सही नहीं हैं कि बराक ओबामा के पास अधिक प्रतिनिधियों के समर्थन के कारण हिलेरी क्लिंटन दौड़ से हट रही हैं.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को मोंटाना और साउथ डिकोटा में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है.

बराक ओबामा को उम्मीदवारी के लिए 40 और प्रतिनिधियों के समर्थन की ज़रूरत है.

हालांकि मंगलवार को केवल 31 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करने के लिए मुक़ाबला हो रहा है.

लेकिन अब भी ऐसे बहुत से प्रतिनिधि हैं जिन्होंने अपने समर्थन के बारे में फ़ैसला नहीं किया है.

लंबा मुक़ाबला

समाचार एजेंसी एपी ने दो प्रचार अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी थी कि उम्मीदवारी की दौड़ समाप्त हो गई है.

प्रचार अधिकारियों का कहना था कि न्यूयॉर्क में हिलेरी क्लिंटन अपने अभियान की समाप्ति की घोषणा तो नहीं करेंगी लेकिन ये स्वीकार कर लेंगी कि बराक ओबामा को अधिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल है.

लेकिन अमरीकी टीवी चैनल से बातचीत में कहा हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के मुखिया मैकऑलिफ़ ने कहा कि ये ख़बरें 100 फ़ीसदी ग़लत हैं.

उनका कहना था,'' मुक़ाबला अभी जारी है, मंगलवार को दो महत्वपूर्ण मतदान होने हैं और उसके बाद सुपर डेलिगेट के समर्थन हासिल करने का काम शुरू होगा. हमें भरोसा है कि सीनेटर हिलेरी क्लिंटन के लिए पर्याप्त सुपर डेलिगेट का समर्थन हासिल कर पाएँगे.''

बीबीसी के उत्तरी अमरीका के संपादक जस्टिन वेब का कहना है कि मंगलवार को मतदान समाप्त होने के बाद असली ड्रामे की शुरुआत होगी.

माना जा रहा है कि इसके बाद बराक ओबामा को समर्थन की झड़ी लग जाएगी.

ये समर्थन हिलेरी क्लिंटन को उम्मीदवारी वापस करने के लिए मजबूर कर सकता है.