शुक्रवार, 04 जनवरी, 2008 को 18:16 GMT तक के समाचार
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों की नज़र अब आयोवा प्रांत के परिणामों के बाद दूसरे प्रांत न्यू हैंपशर पर लग गई है और वे वहाँ प्रचार के लिए पहुँच रहे हैं.
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आयोवा में डेमोक्रैटिक पार्टी के बराक ओबामा और रिपब्लिकन माइक हकबी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए थे.
डेमोक्रेटिक पार्टी की चर्चित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को इन चुनावों में तीसरा स्थान ही मिल सका था हालांकि उन्होंने कहा है कि वे दूसरे प्रांतों में होने वाले चुनावों को लेकर उत्साहित हैं.
दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार अपने मतदाताओं के बीच प्रचार के लिए न्यू हैंपशर में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. वहाँ आठ जनवरी को मतदान होना है.
ओबामा आगे
आयोवा के चुनावों के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आयोवा में अधिकतर जनमत सर्वेक्षणों में कहा जा रहा था कि डेमोक्रैटिक पार्टी में हिलेरी क्लिंटन, बराक ओबामा और जॉन एडवार्ड्स के बीच कड़ी टक्कर होगी लेकिन ओबामा सबसे आगे निकल गए.
आयोवा में डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से बराक ओबामा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पछाड़ा.
इस जीत से ओबामा की दावेदारी और मज़बूत हुई है. आयोवा के बाद हैम्पशायर और उत्तरी कैरोलिना में कॉकस चुनाव होने हैं.
सीनेट में उदारवादी के छवि के ओबामा ने इराक़ युद्ध का विरोध किया था.
46 वर्षीय अफ़्रीकी अमरीकी मूल के ओबामा पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है.
वे इलिनोइस से पहली बार सांसद चुने गए हैं.
हकबी की दावेदारी
दूसरी ओर आयोवा के लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार माइक हकबी को सबसे अधिक मत दिए हैं.
रुढ़िवादी छवि के हकबी गर्भपात और समलैंगिक विवाह को उचित ठहराने के ख़िलाफ़ रहे हैं. वह इराक़ युद्ध का समर्थन करते रहे हैं और वहाँ सैनिकों की संख्या बढ़ाने के पक्ष में भी रहे हैं.
हकबी अरकंसास के गवर्नर रह चुके हैं.
रिपब्लिकन पार्टी में माइक हकबी को दूसरे दावेदार मिट रॉमनी से चुनौती मिल रही थी लेकिन वे आयोवा में दूसरे स्थान पर रहे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमरीका में हर प्रांत के लोगों को दोनों दलों से एक-एक उम्मीदवार तय करने का मौका मिलता है.
रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए आसान तरीका अपनाती है.
दूसरी ओर डेमोक्रैटिक पार्टी का तरीका अलग है. इसमें मतदाता एक बड़े कमरे के अलग-अलग कोनों में खड़े होकर विभिन्न नेताओं के प्रति अपना समर्थन जताते हैं.
लेकिन सभी दावेदारों का ध्यान सिर्फ़ आयोवा पर ही नहीं था. रिपब्लिकन पार्टी के रूडी गिलियानी फ़्लोरिडा में हैं जहाँ के लोग 29 जनवरी को राष्ट्रपति पद के दावेदारों पर अपनी राय ज़ाहिर करेंगे.
न्यूयॉर्क के मेयर रह चुके गिलियानी का आयोवा में ख़ास समर्थन नहीं था लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर वो आगे चल रहे हैं.