|
'ईरान पर दबाव बना रहे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आई ख़ुफ़िया रिपोर्ट के बावजूद ईरान दबाव बनाए रखना ज़रूरी है. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि रिपोर्ट से यही पता चलता है कि ईरान अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए तकनीक जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि "ईरान से निबटने के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं." बुश ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को चाहिए कि अगर ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश जारी रखता है तो उसे पूरी तरह अलग-थलग कर दे." उन्होंने कहा कि ईरान के पास बेहतर रास्ता यही है कि वह अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ सहयोग करे. ईरानी रुख़ इससे पहले ईरान ने उस अमरीकी ख़ुफ़िया रिपोर्ट का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से अपना परमाणु कार्यक्रम 2003 में बंद कर दिया था. ईरान के विदेश मंत्री मनुशेरह मुत्तकी ने रिपोर्ट में इस बदली हुई राय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है, "यह स्वभाविक है कि हम इस रिपोर्ट का स्वागत करें क्योंकि जो देश पहले इस मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं... अब उन्होंने वास्तविकता के धरातल पर अपने विचारों में कुछ बदलाव किया है." ईरान के सरकारी टेलीविज़न ने रिपोर्ट का स्वागत करते हुए इस एक "जीत" बताया है. टेलीविज़न ने कहा है कि ईरान हमेशा "ईमानदार" रहा है और ईरान "न्यायसंगत" साबित हुआ है. उधर इसराइल के प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने कहा है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमरीका के नेतृत्व में जारी प्रयास जारी रहने चाहिए. ईरान हमेशा कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है लेकिन अमरीका और अन्य पश्चिमी देश कहते रहे हैं कि ईरान परमाणु हथियारों की क्षमता हासिल करने की कोशिश करता रहा है. प्रतिबंध ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र और अमरीका के एकतरफ़ा प्रतिबंधों का सामना कर रहा है.
बीबीसी के विश्व मामलों के संवाददाता पॉल रेनॉल्ड्स का कहना है कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों का सवाल अब भी इसलिए प्रासंगिक है क्योंकि ईरान सुरक्षा परिषद के निर्देशों की अनदेखी करके यूरेनियम संवर्धन का काम जारी रखे हुए है. बीबीसी संवाददाता कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर टकराव तो जारी रहने की संभावना है लेकिन शायद उसमें आँच कम हो जाएगी. अमरीका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमरीका की ईरान नीति पर पुनर्विचार करने का आहवान किया है. ऐसा ख़ुफ़िया एजेंसियों की नई रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. अमरीका में अनेक ख़ुफ़िया एजेंसियों की जानकारी पर आधारित ताज़ा नेशनल इंटेलिजेंस एस्टिमेट में ये सामने आया है कि ईरान ने वर्ष 2003 में ही अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को रोक दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर और प्रतिबंध की तैयारी01 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान ने 'डिज़ाइन' की प्रति आईएईए को दी14 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ और ईरान में बातचीत30 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना प्रतिबंधों पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया26 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ नए आर्थिक प्रतिबंध25 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका हमला करने की स्थिति में नहीं'04 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद की कड़ी चेतावनी22 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||