|
'परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा अहम लक्ष्य पूरा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि उनके देश ने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा एक अहम लक्ष्य हासिल कर लिया है और अब उसके पास यूरेनियम संवर्धन के लिए तीन हज़ार सेंट्रीफ़्यूज है. सेंट्रीफ़्यूज यूरेनियम को उस स्तर तक संवर्धित कर सकता है जो परमाणु बम के लिए ज़रूरी है. ईरान के राष्ट्रति अहमदीनेजाद ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद ईरान अपना कार्यक्रम जारी रखेगा. पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान परमाणु हथियार बनाना चाहता है लेकिन ईरान इस आरोप से इनकार करता आया है. ईरानी समाचार एजेंसियों के मुताबिक अहमदीनेजाद ने कहा है, अब तीन हज़ार से ज़्यादा सेंट्रीफ़्यूज काम कर रहे हैं और हर हफ़्ते एक नया सेट लगाया जा रहा है. दुनिया की कई ताक़तें सोच रही थी कि हर प्रस्ताव के साथ ईरान पीछे हटता जाएगा. अहम लक्ष्य तीन हज़ार सेंट्रीफ़्यूज लगाने को ईरान एक अहम लक्ष्य मान कर चल रहा था और उसे ये लक्ष्य इस साल मार्च में हासिल करना था. हालांकि ईरान के दावे की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है. संयुक्त राष्ट्र दो बार ईरान पर प्रतिबंध लगा चुका है और अमरीका कहता आया है कि अगर ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम बंद नहीं करता तो उस पर और प्रतिबंध लगाए जाएँ. पिछले हफ़्ते ही अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा था कि पूर्व में ईरान की परमाणु गतिविधियों पर अहम सवालों को लेकर उससे एक योजना पर सहमति हुई है. आईएईए ने इसे अहम क़दम बताया था. एजेंसी ने माना था कि ईरान का संवर्धन कार्यक्रम जारी है लेकिन इसकी गति पहले से धीमी है. लेकिन कई पश्चिमी देशों के राजनयिकों ने आईएईए की योजना की आलोचना की है. उनका आरोप है कि ईरान ख़ुद पर और प्रतिबंध लगाए जाने को टालना चाहता है ताकि इस बीच अपनी परमाणु गतिविधियाँ बढ़ा सके. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर तीन हज़ार सेट्रीफ़्यूज सफलतापूर्वक और लगातार काम करते हैं तो ईरान के पास एक साल के अंदर बम बनाने लायक सामग्री हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने दी ईरान को चेतावनी28 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका24 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ और प्रतिबंध25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||