|
चरमपंथी घोषित हो सकते हैं ईरानी गार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि ईरानी सेना के अंग रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को जल्दी ही विदेशी चरमपंथी संगठनों की सूची में डाला जा सकता है. अमरीका का कहना है कि इस बात के सबूत हैं कि रिवोल्यूशनरी गार्ड इराक़ में शिया चरमपंथियों और अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान चरमपंथियों को प्रशिक्षण और हथियार दे रहा है. ईरानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि यह ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी मनोवैज्ञानिक युद्ध का एक हिस्सा है. चरमपंथी संगठनों की सूची में शामिल होने पर कोई भी अमरीकी संगठन रिवोल्यूशनरी गार्ड या उनके व्यावसायिक नेटवर्क के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रख पाएंगे. ऐसा पहली बार होगा कि अमरीका किसी देश की सेना के एक हिस्से को चरमपंथी संगठनों की सूची में शामिल करेगा. इस क़दम से अमरीका ईरानी सेना के इस विशेष प्रशिक्षित सैन्य टुकड़ी के वित्तीय ढाँचे को निशाना बना सकता है. फिलहाल अमरीका के विदेशी चरमपंथी संगठनों की सूची में 42 संगठन हैं जिनमें अलक़ायदा, हिज़्बुल्ला, हमास, एलटीटीई और स्पेनी संगठन एटा शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी छापे में 30 'चरमपंथियों' की मौत08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ पर फिर ईरान-अमरीका वार्ता24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना वार्ता के बाद फिर आरोपों का दौर24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ईरान में 'अस्थायी विवाह' की वकालत02 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ को लेकर ईरान-अमरीका वार्ता27 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||