http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 26 जुलाई, 2007 को 06:59 GMT तक के समाचार

सूनामी की चेतावनी वापस ली गई

मलक्का की खाड़ी में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद जारी सूनामी की चेतावनी इंडोनेशियाई अधिकारियों ने वापस ले ली है.

भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने टेलीविज़न कार्यक्रम रोक कर सूनामी की चेतावनी जारी कर दी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया.

भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 11 बज कर 10 मिनट पर आया.

इंडोनेशियाई मौसम विभाग का कहना है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 आँकी गई जबकि अमरीकी भू-गार्भिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता 7.4 थी.

भूकंप आते ही इंडोनेशिया में अफ़रा-तफ़री मच गई. स्थानीय रेडियो के मुताबिक उत्तरी मालुकू और उत्तरी सुलावेसी में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है.

वर्ष 2004 में आए विनाशकारी सूनामी की यादें यहाँ अब भी ताज़ा हैं जिनमें एक लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

उसके बाद से लेकर अब तक इंडोनेशिया में कम तीव्रता के कई भूकंप आए हैं.