http://www.bbcchindi.com

रविवार, 01 जुलाई, 2007 को 05:31 GMT तक के समाचार

असफल राष्ट्रों में पाकिस्तान ऊपर

जानी मानी पत्रिका फॉरेन पॉलिसी तथा फंड फॉर पीस नामक संगठन ने दुनिया के असफल राष्ट्रों की सूची जारी की है जिसमें पहले 12 स्थानों में इराक़ और अफ़गानिस्तान के अलावा पाकिस्तान को भी शामिल किया गया है.

इस सूची में पहले स्थान पर सूडान को रखा गया है और उसे सबसे असफल राष्ट्र बताया गया है जबकि दूसरे नंबर पर इराक़ है.

सूची के पहले दस देशों में आठ देश अफ्रीका महाद्वीप से हैं.

यह सूची विभिन्न राष्ट्रों में स्थायित्व के राजनीतिक, आर्थिक, सैन्य और सामाजिक मानदंडों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

एशियाई देश अफ़गानिस्तान को सूची में आठवें नंबर पर रखा गया है जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर है.

बांग्लादेश को 16वें स्थान पर रखा गया है जबकि एशिया के एक और देश बर्मा को 14 वां स्थान दिया गया है.

सूची में पहले नंबर पर सूडान है जहां पिछले दो दशक से गृह युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है.

इस सूची का अर्थ ये लगाया जाता है कि इन राष्ट्रों की स्थिति बदतर है और ये कभी भी बिल्कुल असफल हो सकते हैं.

सूची में नेपाल और श्रीलंका को भी बहुत ऊपर स्थान दिया गया है. जहां नेपाल को 21 वें नंबर पर रखा गया है वहीं श्रीलंका को 25वां स्थान दिया गया है.

नेपाल में जहां नक्सली समस्या के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है वहीं श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों का संघर्ष अभी भी जारी है.