BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 14 जून, 2007 को 16:15 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सरकती पतलून पर कसेगी क़ानून की बेल्ट
 
ऐसी पतलून पहनकर डैलकैम्बर शहर में जाना महँगा पड़ेगा
यह ईरान या अफ़ग़ानिस्तान का मामला नहीं है, अमरीका में भी लोगों के पहनावे को नियंत्रित करने की ज़रूरत महसूस की जा रही है.

अमरीकी प्रांत लुइज़ियाना में डैलकैम्बर शहर के मेयर लोगों की नीचे की ओर सरकती पतलूनों से परेशान हैं और वे पतलूनों का सरकना क़ानून की ताक़त से रोकना चाहते हैं.

डेलकैम्बर की टाउन काउंसिल के सदस्यों ने पूर्ण सहमति से एक प्रस्तावित क़ानून को अपनी मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत अंडरवियर दिखाने वाले पैंट पहनना जुर्म होगा.

डैलकैम्बर के मेयर का मानना है कि यह सार्वजनिक स्थान पर अभद्र प्रदर्शन का मामला है और इसके लिए सज़ा का प्रावधान होना चाहिए.

 अगर आप अपने शरीर का अभद्र प्रदर्शन करेंगे तो आपको पाँच सौ डॉलर का जुर्माना भरना होगा
 
मेयर कैरोल ब्राउसैर्ड

मेयर कैरोल ब्राउसैर्ड ने कहा, "अगर आप अपने शरीर का अभद्र प्रदर्शन करेंगे तो आपको पाँच सौ डॉलर का जुर्माना भरना होगा."

नए प्रावधानों के मुताबिक़, इस मामले में छह महीने तक की सज़ा भी हो सकती है.

अमरीका में कमर से नीचे ढीली पतलून पहनने का फ़ैशन काफ़ी लोकप्रिय है, ऐसे लोगों के बारे में मेयर का कहना है, "वे पतलून न पहनें, वही अच्छा रहेगा."

डैलकैम्बर के टाउन एटॉर्नी टेड ओयो का कहना है कि नए क़ानून के तहत अंडरवियर दिखाने को अभद्र प्रदर्शन की श्रेणी में लाया गया है ताकि ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थानों की गरिमा तोड़ने से रोका जा सके.

ओयो कहते हैं, "सार्वजनिक स्थान पर अंडरवियर दिखाना किसी भी तरह से गरिमापूर्ण व्यवहार नहीं है, यह क़ानून ढीली पतलूनों की समस्या से निबटने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है."

कुछ लोगों का कहना है कि ढीली पतलून काले लोगों में अधिक लोकप्रिय है इसलिए यह एक नस्लभेदी क़ानून लगता है.

लेकिन मेयर ब्राउसैर्ड का मानना है कि गोरे लोग भी ढीली पतलून पहनते हैं, गोरा या काला जो भी ढीली पतलून पहनेगा उसे ढील नहीं दी जाएगी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
कचरे से फ़ैशन तक का सफ़र
24 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मॉडल के शरीर उघड़ने की जाँच होगी
04 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शुरू हुआ 'इंडिया फ़ैशन वीक'
05 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
काबुल में आयोजित हुआ फ़ैशन शो
09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
क्रिकेटरों को और चमकाने की तैयारी
14 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया
दिल्ली में शुरू हुआ फ़ैशन का मेला
30 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पतली-दुबली होने का ख़ामियाज़ा!
13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रैंप पर लौट रही है तंदुरुस्ती
24 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>