शनिवार, 26 मई, 2007 को 17:05 GMT तक के समाचार
इसराइल ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा में हमास के ठिकानों पर शनिवार को ताज़ा हमले किए हैं जिनमें कम से कम चार फ़लस्तीनियों के मारे जाने की ख़बर है.
इसराइली विमानों ने ग़ज़ा के दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस के उत्तर में स्थित ठिकानों पर लगातार हमले किए.
शनिवार को इसराइली हवाई हमलों में ज़्यादातर ऐसी इमारतों को निशाना बनाया गया जिनके बारे में कहा जाता है कि हमास का एक सुरक्षा बल इस्तेमाल करता है.
फ़लस्तीनी चिकित्सा सूत्रों के अनुसार इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और बीस से ज़्यादा घायल हो गए.
इससे पहले बीती रात को इसराइली वायु सेना ने ग़ज़ा शहर में एक कार पर हमला किया जिसमें दो लोग मारे गए. इसराइली सेना के अनुसार वे फ़लस्तीनी चरमपंथी थे.
हमास की सैन्य शाखा ने पुष्टि की है कि इसराइली हमले में मारे गए वे दो लोग उसके सदस्य थे और वे इसराइल के कुछ ठिकानों पर रॉकेट हमले करने की तैयारी कर रहे थे.
लेकिन हमास ने साध ही एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि वह रॉकेट हमले तब तक नहीं रोकेगा जब तक कि इसराइल अपने सैन्य अभियान नहीं रोकता है.
पिछले क़रीब दस दिनों से इसराइल ग़ज़ा में हमले कर रहा है और इनमें लगभग 40 लोग मारे गए हैं.
इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा में उसके हमलों का मक़सद उन रॉकेट हमलों को रोकना है जो फ़लस्तीनी चरमपंथी वहाँ से इसराइली ठिकानों पर करते हैं.
एक तरफ़ ये हमले हुए, वहीं इसराइली सैनिकों ने फ़लस्तीनी कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री वास्फ़ी कबाहा को पकड़ लिया जो हमास से संबंध रखते हैं. उन्हें पश्चिमी तट में उनके घर से गिरफ़्तार किया गया.
इससे पहले वह हमास के एक अन्य कैबिनेट सदस्य शिक्षा मंत्री नासिर अल शाएर को हिरासत में ले चुके हैं. उनके अलावा लगभग 30 अधिकारियों को भी इसराइली सैनिक हिरासत में ले चुके हैं.